कन्नूर, 23 दिसंबर (भाषा) केरल के कन्नूर में रमनथली में एक परिवार के चार सदस्यों की मौत से संबंधित मामले की जांच कर रही पुलिस को पता चला है कि दो बच्चों को जहर दिए जाने के बाद एक व्यक्ति और उसकी मां ने आत्महत्या कर ली। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों के अनुसार पुलिस को ऊषा केटी (56), उसका बेटा कलाधरन केटी (36) और कलाधरन के बच्चे हिमा (छह) व कन्नन (2) सोमवार रात अपने घर में मृत मिले थे।
पय्यन्नूर पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि मृतकों की पोस्टमॉर्टम जांच पूरी हो चुकी है और पता चला है कि दो बच्चों को जहर दिया गया था।
अधिकारी ने कहा, “इसके बाद कलाधरन और ऊषा ने भी जहर खा लिया और फिर फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली।”
पुलिस के अनुसार, कलाधरन और उसकी पत्नी बीते आठ महीने से अलग-अलग रह रहे थे। कुटुंब अदालत ने दोनों बच्चों की अभिरक्षा कलाधरन की पत्नी को दे रखी थी।
अधिकारी के अनुसार, हालांकि बच्चों ने कथित तौर पर पिता के साथ रहने की इच्छा जताई और हाल ही में उसके घर लौट आए।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि कलाधरन की पत्नी ने अपने ससुर उन्नीकृष्णन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
कलाधरन की पत्नी ने आरोप लगाया था कि उन्नीकृष्णन ने बच्चों के साथ अनुचित व्यवहार किया।
जमानत की शर्तों के अनुसार, उन्नीकृष्णन बच्चों से दूर अपने रिश्तेदारों के साथ रह रहे थे और जब चारों की मौत हुई, तब वह घर में मौजूद नहीं थे।
पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को शव रिश्तेदारों को सौंप दिए गए।
भाषा जोहेब नेत्रपाल मनीषा
मनीषा