कर्नाटक उपचुनाव में बीजेपी की शानदार जीत, PM मोदी बोले- जनादेश के खिलाफ जाने वालों को मिली सजा

कर्नाटक उपचुनाव में बीजेपी की शानदार जीत, PM मोदी बोले- जनादेश के खिलाफ जाने वालों को मिली सजा

  •  
  • Publish Date - December 9, 2019 / 08:43 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

कर्नाटक। कर्नाटक उपचुनाव में बीजेपी ने अच्छा प्रदर्शन किया है। 15 में से 12 सीटों पर जीत हासिल कर कांग्रेस का सूपडा साफ कर दिया है। कांग्रेस को 2 सीटों पर जीत मिली है, जबकि एक सीट अन्य के खाते में गई है।

Read More News: कांग्रेस ने ऐन वक्त पर बदले अपने कई वार्डो के उम्मीदवार, नए प्रत्याशियों को दिया बी फार्म, जानिए …

इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आज जनादेश के खिलाफ जाने वालों को सजा मिली है। अब कर्नाटक में जोड़ तोड़ वाली राजनीति नहीं होगी। वहां की जनता ने एक स्थिर और मजबूत सरकार को ताकत दे दी है।

Read More news:शहर संग्राम: भाजपा-कांग्रेस और जेसीसी ने जमा किया बी फॉर्म

उपचुनाव में शानदार जीत के बाद सीएम येडियुरप्पा ने कहा, ‘मैं खुश हूं कि इतना अच्छा जनाधार मिला। अब बिना किसी दिक्कत के हम राज्य में एक स्थायी और जनहितकारी सरकार दे सकते हैं।

Read More News:आज सोनिया गांधी का 73वां जन्मदिन, पीएम मोदी, सीएम भूपेश बघेल, सीएम …

बता दें कि 17 विधायकों को अयोग्य करार देने से पैदा हुई रिक्तियों को भरने के लिए 15 सीटों पर 6 दिसंबर को उपचुनाव हुए थे। इन में से दो सीटों मस्की और राजराजेश्वरी नगर पर कर्नाटक हाईकोर्ट में मामला लंबित है, इसलिए यहां चुनाव बाद में होंगे।

Read More News:बागियों ने बिगाड़ा राजनीतिक दलों का समीकरण, नाम वापसी के अंतिम दिन ..