बागियों ने बिगाड़ा राजनीतिक दलों का समीकरण, नाम वापसी के अंतिम दिन नाराज कार्यकर्ताओं को मानने में जुटे नेता | today is Last date for withdrawal name from urban body election 2019

बागियों ने बिगाड़ा राजनीतिक दलों का समीकरण, नाम वापसी के अंतिम दिन नाराज कार्यकर्ताओं को मानने में जुटे नेता

बागियों ने बिगाड़ा राजनीतिक दलों का समीकरण, नाम वापसी के अंतिम दिन नाराज कार्यकर्ताओं को मानने में जुटे नेता

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:45 PM IST, Published Date : December 9, 2019/4:42 am IST

लोरमी: नगरीय निकाय चुनाव के उम्मीदवारों के लिए नाम वापसी का आज अंतिम दिन है। ऐसे में सभी सियासी दलों के नेता बागियों को मनाने में लगे हुए हैं। बात करें अगर लोरमी नगर पंचायत की, तो यहां के 15 वार्डों में होनें वाले पार्षद पद के चुनाव को लेकर कांग्रेस, भाजपा समेत जेसीसीजे पार्टी नें सभी वार्डों में अपनें प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं। लेकिन इन पार्टियों का समीकरण बागी उम्मीद्वार कई वार्डों में बिगाड़ते हुए नजर आ रहे हैं।

Read More: कर्नाटक उप चुनाव: शुरुआती रुझानों में भाजपा ने 10 सीटों पर बनाई बढ़त, कांग्रेस और जेडीएस 2 सीटों पर आगे

हालात को देखते हुए पार्टी के नेता बागियों को मनाने में लगे हुए हैं। लोरमी नगर पंचायत के 4 वार्ड ऐसे हैं, जहां बागी उम्मीदवार कांग्रेस के लिए मुसीबत बने हुए हैं। ऐसा ही कुछ हाल बीजेपी का भी है। बीजेपी के सबसे ज्यादा बागी वार्ड क्रमांक 5 और 7 में नजर आ रहे हैं। वहीं जेसीसीजे के भी लगभग 5 वार्ड बागी उम्मीद्वारों के चलते नए समीकरण को जन्म दे रहे हैं। पूरे मामले में जहां कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष बागियों के मनानें की बात कह रहे हैं। वहीं, बीजेपी भी पार्टी के बड़े नेताओं के साथ मिलकर नाराज चले रहे बागी उम्मीदवारों को मना लेनें की बात कहते नजर आ रहे हैं।

Read More: जल्लाद के जुगाड़ में तिहाड़! ‘निर्भया’ के देषियों को जल्द ही लटकाया जा सकता है फांसी पर, दूसरे जेल से जल्लाद बुलाने की तैयारी

 
Flowers