Bangalore stampede case Latest Update: बेंगलुरु भगदड़ मामले में बड़ा अपडेट.. क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव और कोषाध्यक्ष ने दिया पद इस्तीफा

गुरुवार को बेंगलुरु पुलिस ने आरसीबी फ्रेंचाइजी, डीएनए एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड, एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी और कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ ( केएससीए ) के खिलाफ गैर इरादतन हत्या, अवैध रूप से इकट्ठा होने और दूसरे गंभीर आरोपों के तहत एफआईआर दर्ज की थी।

  •  
  • Publish Date - June 7, 2025 / 12:24 PM IST,
    Updated On - June 7, 2025 / 12:24 PM IST

Karnataka Cricket Association officials resign News || Image- Firstpost file

HIGHLIGHTS
  • केएससीए सचिव और कोषाध्यक्ष ने भगदड़ मामले की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दिया।
  • विराट कोहली के खिलाफ आईपीएल में जुए को बढ़ावा देने की शिकायत थाने में दर्ज।
  • आरसीबी अधिकारियों और इवेंट मैनेजर्स को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा।

Karnataka Cricket Association officials resign News: बेंगलुरु: आईपीएल फाइनल मुकाबले के बाद आरसीबी के विक्ट्री परेड में एम् चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुए भगदड़ और इसमें हुई 11 लोगों के मौत के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। इस प्रकरण में कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव और कोषाध्यक्ष ने पद से इस्तीफा दे दिया है। दोनों ने इस पूरे त्रासदी की नैतिक जिम्मेदारी भी ली है।

KSCA treasurer and Secretary have resigned

Read More: Eid-ul-Azha 2025: देशभर में मनाया जा रहा है ईद-उल-अजहा का पर्व.. राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत दिग्गजों ने मुस्लिम समुदाय को दी बधाई-शुभकामनायें

कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) के सचिव ए शंकर और कोषाध्यक्ष ईएस जयराम ने शनिवार (7 जून) को अपने पद से इस्तीफा देने की जानकारी दी।

एक संयुक्त बयान में शंकर और जयराम ने कहा कि केएससीए अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। पिछले दो दिनों में हुई अप्रत्याशित और दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं की वजह से हम यह बताना चाहते हैं कि हमने कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के सचिव और कोषाध्यक्ष के रूप में अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि, हमारी भूमिका बहुत सीमित थी।

कोहली के खिलाफ थाने में शिकायत

Karnataka Cricket Association officials resign News: वही इस पसिलसिले में स्टार क्रिकेटर और फ्रेंचाइजी के खिलाड़ी विराट कोहली के खिलाफ कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है।

किसने दी तहरीर?

शिकायतकर्ता सामाजिक कार्यकर्ता एचएम वेंकटेश ने कोहली पर “आईपीएल के माध्यम से जुआ ” को बढ़ावा देने का आरोप लगाया और कहा कि इससे भारी भीड़ भड़क गई, जिसके कारण यह बड़ी दुर्घटना हुई है। वही स्थानीय पुलिस ने कहा कि शिकायत पर पहले से दर्ज मामले के तहत विचार किया जाएगा तथा घटना की चल रही जांच के तहत इसकी जांच की जाएगी।

अपनी शिकायत में सामाजिक कार्यकर्ता एचएम वेंकटेश ने आरोप लगाया कि इंडियन प्रीमियर लीग “कोई खेल नहीं बल्कि एक जुआ है जिसने क्रिकेट के खेल को दूषित कर दिया है।” वेंकटेश ने अपनी शिकायत में कहा, “बैंगलोर आरसीबी टीम के विराट कोहली उन लोगों में सबसे प्रमुख हैं जिन्होंने इस तरह के जुए में भाग लिया और लोगों को एक स्थान पर इकट्ठा होने के लिए उकसाया जो इस त्रासदी का कारण बना। इसलिए, हम आपसे अनुरोध करते हैं कि कृपया विराट कोहली और उनकी टीम के सदस्यों को इस त्रासदी की एफआईआर में आरोपी बनाएं और कार्रवाई करें।”

मैनेजर समेत 4 को 14 दिनों की हिरासत

Karnataka Cricket Association officials resign News: इस बीच, बेंगलुरू सत्र न्यायालय ने शुक्रवार को भगदड़ के सिलसिले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ( आरसीबी ) के वरिष्ठ अधिकारी निखिल सोसले और तीन इवेंट मैनेजरों समेत चार लोगों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
उन्हें 6 जून (शुक्रवार) की सुबह केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कब्बन पार्क पुलिस और केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) द्वारा संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किया गया।

कोर्ट ने दी राहत

इससे पहले, कर्नाटक उच्च न्यायालय ने कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) के पदाधिकारियों को अंतरिम राहत दी है। पदाधिकारियों ने भगदड़ के सिलसिले में उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने की मांग करते हुए अदालत का दरवाजा खटखटाया था। अंतरिम आदेश में अदालत ने राज्य पुलिस को अगले आदेश तक उनके खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उच्च न्यायालय ने मामले की सुनवाई 9 जून तक स्थगित कर दी।

Read Also: Sai Cabinet Expansion News Today: दिल्ली से लौटते ही सीएम साय ने कैबिनेट विस्तार की अटकलों को दिया विराम, बताया कब होगा मंत्रिमं​डल का विस्तार

पुलिस के अफसर हुए थे सस्पेंड

Karnataka Cricket Association officials resign News: गौरतलब है कि, गुरुवार को बेंगलुरु पुलिस ने आरसीबी फ्रेंचाइजी, डीएनए एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड, एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी और कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ ( केएससीए ) के खिलाफ गैर इरादतन हत्या, अवैध रूप से इकट्ठा होने और दूसरे गंभीर आरोपों के तहत एफआईआर दर्ज की थी। वही भगदड़ में 11 लोगों की मौत के एक दिन बाद, राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैय्या के निर्देश पर, कर्नाटक पुलिस ने बेंगलुरु शहर के पुलिस आयुक्त बी दयानंद सहित कई आईपीएस अधिकारियों को निलंबित कर दिया था। दयानंद के अलावा अतिरिक्त पुलिस आयुक्त विकास कुमार विकास, पुलिस उपायुक्त (मध्य) शेखर एचटी, सहायक पुलिस आयुक्त बालकृष्ण और कब्बन पार्क पुलिस निरीक्षक गिरीश ए.के. को भी तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया था।

ताजा खबर