कर्नाटक के मंत्री जॉर्ज ने इस्तीफे की खबरों को खारिज किया

Ads

कर्नाटक के मंत्री जॉर्ज ने इस्तीफे की खबरों को खारिज किया

  •  
  • Publish Date - January 29, 2026 / 09:33 PM IST,
    Updated On - January 29, 2026 / 09:33 PM IST

बेंगलुरु, 29 जनवरी (भाषा) कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री के. जे. जॉर्ज ने बृहस्पतिवार को उनके इस्तीफे की खबरों को खारिज करते हुए विधानसभा को बताया कि ये खबरें सच्चाई से कोसों दूर हैं।

मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के करीबी माने जाने वाले मंत्री ने यह भी कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री पर पूरा भरोसा है और वह उनका समर्थन करते हैं।

खबरों में मुख्यमंत्री कार्यालय और सिद्धरमैया के बेटे, कांग्रेस एमएलसी यतींद्र सिद्धरमैया द्वारा जॉर्ज के विभाग और चिक्कमंगलुरु जिले के मामलों में कथित हस्तक्षेप का उल्लेख किया गया था। जॉर्ज जिले के प्रभारी मंत्री हैं।

जॉर्ज ने भाजपा विधायक सुनील कुमार द्वारा उठाए गए मुद्दे का जवाब देते हुए, विधानसभा में इस्तीफे की खबरों को खारिज कर दिया। कुमार ने मीडिया में आई खबरों का हवाला देते हुए यह मुद्दा उठाया था।

प्रश्नकाल समाप्त होने के तुरंत बाद सदन में यह मुद्दा उठाते हुए कुमार ने कहा कि टीवी समाचार चैनल यह खबर दे रहे हैं कि मंत्री जॉर्ज ने यतींद्र सिद्धरमैया के हस्तक्षेप का आरोप लगाते हुए इस्तीफा दे दिया है।

उन्होंने कहा, “क्योंकि जॉर्ज सदन में उपस्थित हैं, इसलिए हम उनसे स्पष्टीकरण चाहते हैं। मैं कोई आरोप नहीं लगा रहा हूं, मैं केवल स्पष्टीकरण मांग रहा हूं।”

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए जॉर्ज ने कहा, “विधायक ने कहा है कि उन्होंने टीवी पर खबरें देखी हैं। क्या मैंने टीवी चैनलों से कुछ कहा है? मेरे इस्तीफे का कोई सवाल ही नहीं है। ऐसी कोई बात नहीं है। मुझे हमारे मुख्यमंत्री पर पूरा भरोसा है। कल कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक थी (जिसमें मैं उपस्थित था)। अगर मुझसे कुछ ऐसा पूछा जाए जिसके बारे में मुझे जानकारी नहीं है (जैसे कि इस्तीफा), तो मैं क्या कर सकता हूं?”

उन्होंने कहा कि यह खबरें सच्चाई से परे हैं।

भाषा प्रशांत सुरेश

सुरेश