कर्नाटक: बिजली के खंभे से टकराकर बाइक सवार दो युवकों की मौत

कर्नाटक: बिजली के खंभे से टकराकर बाइक सवार दो युवकों की मौत

  •  
  • Publish Date - March 20, 2025 / 06:56 AM IST,
    Updated On - March 20, 2025 / 09:48 AM IST

मंगलुरु, 19 मार्च (भाषा) कर्नाटक के मंगलुरु में एक मोटरसाइकिल के बिजली के खंभे से टकराने की दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना मंगलवार को किन्निगोली के निकट हुई।

पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान आत्मानंद (27) और नवीन हुगर (26) के रूप में हुई है तथा दोनों ही धारवाड़ जिले के सवदत्ती कल्लूर के रहने वाले थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बाइक की रफ्तार तेज होने के कारण यह हादसा हुआ और दोनों युवकों ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।

मंगलुरु उत्तर यातायात पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

भाषा इन्दु जितेंद्र

जितेंद्र