केजरीवाल ने दिल्ली में प्रदूषण को लेकर केंद्र और दिल्ली सरकार की आलोचना की

केजरीवाल ने दिल्ली में प्रदूषण को लेकर केंद्र और दिल्ली सरकार की आलोचना की

  •  
  • Publish Date - December 18, 2025 / 06:15 PM IST,
    Updated On - December 18, 2025 / 06:15 PM IST

मोहाली, 18 दिसंबर (भाषा) आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण को लेकर केंद्र और दिल्ली की भारतीय जनता पार्टी सरकार की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि इस मुद्दे को सुलझाने का उनका कोई इरादा नहीं है।

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले यह कहा जाता था कि दिल्ली में प्रदूषण पंजाब में पराली जलाने के कारण होता है, लेकिन अब पंजाब में पराली नहीं जलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब के सभी शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 70 से 100 के बीच है।

केजरीवाल ने कहा, ‘‘इसलिए दिल्ली में इस समय जो भी प्रदूषण है, वह दिल्ली का अपना ही है।’’

राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण की गंभीर होती स्थिति पर एक प्रश्न के उत्तर में केजरीवाल ने केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार से इस मुद्दे को हल करने के लिए उचित कदम उठाने का आग्रह किया।

केजरीवाल ने कहा कि जब आम आदमी पार्टी की सरकार सत्ता में थी तब दिल्ली में कभी भी ऐसा ‘‘गंभीर प्रदूषण’’ नहीं देखा गया जैसा अब है।

दिल्ली में प्रदूषण को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा कि इस मुद्दे पर उन्होंने एक शब्द भी नहीं कहा।

केजरीवाल ने कहा, ‘‘देश की राजधानी गैस चैंबर में बदल गई है और देश के प्रधानमंत्री का प्रदूषण से कोई लेना-देना नहीं है तो इसका स्तर कैसे कम हो सकता है?’’

भाषा

शुभम नेत्रपाल

नेत्रपाल