केरल : नौका पलटने के बाद चार मछुआरे लापता, तलाश अभियान जारी

केरल : नौका पलटने के बाद चार मछुआरे लापता, तलाश अभियान जारी

  •  
  • Publish Date - October 6, 2023 / 01:54 PM IST,
    Updated On - October 6, 2023 / 01:54 PM IST

कोच्चि, छह अक्टूबर (भाषा) केरल में कोच्चि के निकट मुनम्बम तट से दूर समुद्र में एक नौका पटलने के बाद से चार मछुआरे लापता हो गए हैं।

तटीय पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

नौका पर सवार तीन अन्य मछुआरों को पानी में गिरने के बाद पास से गुजर रही एक अन्य नौका ने बचाया।

भारतीय तट रक्षक बल ने बचाव अभियान शुरू किया और बृहस्पतिवार की रात को नाव पलटने के बाद से लापता हुए मछुआरों की तलाश की जा रही है।

यह घटना उस वक्त हुई जब वे अन्य नौका में सवार मछुआरों द्वारा पकड़ी गई मछलियों को नाव में इकट्ठा करके लौट रहे थे।

तट रक्षक ने कहा कि फाइबर की नौका ‘ननमा’ कोच्चि के उत्तर में 11 समुद्री मील की दूरी पर डूब गई ।

एक बयान में तट रक्षक ने कहा कि कोच्चि में समुद्री बचाव उप केन्द्र ने तलाश एवं बचाव अभियान प्रारंभ किया तथा एक तेज गश्ती नौका ‘अभिनव’ और ‘इंटरसेप्टर’ नौका सी-162 को घटनास्थल पर भेजा।

बयान में कहा गया है कि शुक्रवार को सुबह एक हेलीकॉप्टर को इस काम में लगाया गया। साथ ही गोताखोरों की एक विशेष टीम भी तलाश एवं बचाव अभियान में सहयोग देगी।

तट रक्षक ने कहा कि हवा और समुद्र की ताजा स्थिति तलाश एवं बचाव अभियान में ‘‘बाधा’’ पैदा कर रही है।

भाषा शोभना मनीषा

मनीषा