केरल सोना तस्करी मामला : ईडी ने 1.85 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति जब्त की

केरल सोना तस्करी मामला : ईडी ने 1.85 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति जब्त की

  •  
  • Publish Date - December 24, 2020 / 12:54 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

नयी दिल्ली, 24 दिसंबर (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने केरल के सोना तस्करी मामले में धनशोधन की अपनी जांच के तहत राज्य के पूर्व प्रधान सचिव एम शिवशंकर समेत आरोपियों की 1.85 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। जांच एजेंसी ने बृहस्पतिवार को इस बारे में बताया ।

ईडी ने एक बयान में कहा, ‘‘सावधि जमा (एफडी), बैंक लॉकर से नकदी समेत 1.85 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति जब्त की गयी है। जब्त की गयी संपत्ति में एक करोड़ रुपये की संपत्ति एम शिवशंकर की है।’’

केरल के मुख्यमंत्री के पूर्व प्रधान सचिव शिवशंकर को एजेंसी ने 28 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था और फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में हैं।

गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम कानून (यूएपीए) की विभिन्न धाराओं के तहत राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) द्वारा दर्ज की गयी प्राथमिकी के आधार पर ईडी ने यह मामला दर्ज किया था।

एनआईए ने मामले में मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश और उनके सहयोगी संदीप नायर को भी गिरफ्तार किया था। इसके अलावा कुछ अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी हुई है।

सीमा शुल्क विभाग ने पांच जुलाई को केरल के तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ‘‘राजनयिक सामान’’ से 30 किलोग्राम से अधिक सोना जब्त किया था, जिसके बाद सोना तस्करी का यह मामला सामने आया था।

जब्त सोने की कीमत 14.82 करोड़ रुपये आंकी गई है और ईडी ने कहा है कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के वाणिज्य दूतावास भेजे जा रहे राजनयिक सामान से यह सोना बरामद किया गया था।

भाषा आशीष मनीषा

मनीषा