केरल : पलक्कड़ स्थित आरडीओ कार्यालय को ईमेल के जरिए मिली बम की धमकी

केरल : पलक्कड़ स्थित आरडीओ कार्यालय को ईमेल के जरिए मिली बम की धमकी

  •  
  • Publish Date - April 16, 2025 / 03:07 PM IST,
    Updated On - April 16, 2025 / 03:07 PM IST

पलक्कड़ (केरल), 16 अप्रैल (भाषा) केरल के पलक्कड़ में राजस्व संभागीय अधिकारी (आरडीओ) के कार्यालय को बुधवार को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली, जिसके बाद विस्फोटकों की तलाश के लिए बम निरोधक दस्ता और श्वान दस्ते को परिसर में तैनात किया गया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एक टीवी चैनल को बताया कि आरडीओ कार्यालय से कर्मचारियों और आम जनता को बाहर निकालने के बाद परिसर में तलाशी अभियान जारी है।

उन्होंने यह भी बताया कि राज्य के अन्य जिलों में भी इसी तरह के ईमेल प्राप्त हुए हैं और इसलिए यह भी जांच की जा रही है कि कहीं यह फर्जी धमकी तो नहीं है।

टीवी चैनल पर दिखाए गए ईमेल में दावा किया गया है कि आरडीओ कार्यालय में आरडीएक्स विस्फोटक रखा गया है और इसमें दोपहर डेढ़ बजे विस्फोट होगा।

भाषा

योगेश मनीषा

मनीषा