केरल में दोपहर डेढ़ बजे तक 48.71 फीसदी मतदान

केरल में दोपहर डेढ़ बजे तक 48.71 फीसदी मतदान

  •  
  • Publish Date - April 6, 2021 / 10:17 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

तिरूवनंतपुरम, छह अप्रैल (भाषा) केरल में कोविड महामारी के बीच विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को दोपहर डेढ़ बजे तक 48.71 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया ।

जबरदस्त गर्मी के बावजूद विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गयीं । दोपहर डेढ़ बजे तक मतदान करने वालों में पुरूषों की संख्या 50 प्रतिशत से अधिक रही, वहीं 48.81 प्रतिशत महिलाओं ने भी मतदान किया । दोपहर तक 20.06 फीसदी ट्रांसजेंडर मतदाताओं ने भी मताधिकार का इस्तेमाल किया ।

प्रदेश के ताली पराम्बा, धर्मादम, अरूर, चेरतला, वडक्कनचेरी और करूनागपल्ली विधानसभा क्षेत्र में अच्छा मतदान होने की खबर है ।

मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन (धर्मादम), विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला (हरिपद), वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओमान चांडी (पुथुपल्ली), प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के सुरेंद्रन (कोन्नी एवं मंजेश्वरम) एवं मेट्रो मैन ई श्रीधरन (पालक्कड़) दोपहर से पहले मतदान करने वालों में शामिल हैं ।

निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को दोपहर डेढ़ बजे तक 48.71 प्रतिशत मतदान हुआ है । प्रदेश की 140 सीटों पर आज सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ ।

भाषा रंजन रंजन मनीषा

मनीषा