केरल : माकपा के वरिष्ठ नेता अच्युतानंदन की हालत गंभीर

केरल : माकपा के वरिष्ठ नेता अच्युतानंदन की हालत गंभीर

  •  
  • Publish Date - July 4, 2025 / 04:14 PM IST,
    Updated On - July 4, 2025 / 04:14 PM IST

तिरुवनंतपुरम, चार जुलाई (भाषा) हृदयाघात के बाद तिरुवनंतपुरम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराए गए केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वी एस अच्युतानंदन की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। अस्पताल के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

शुक्रवार को अस्पताल द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा गया कि उनकी स्वास्थ्य स्थिति पहले जैसी ही बनी हुई है।

बुलेटिन में कहा गया कि वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं और उनका डायलिसिस किया जा रहा है।

अच्युतानंदन (101) को हृदयाघात और आयु संबंधी बीमारियों के कारण 23 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि विशेषज्ञ चिकित्सकों की एक टीम उनकी स्वास्थ्य स्थिति पर नजर रख रही है।

भाषा

शुभम मनीषा

मनीषा