कृषि कानून का खाप ने किया विरोध, किसानों के दिल्ली कूच आंदोलन में साथ देने का ऐलान

कृषि कानून का खाप ने किया विरोध, किसानों के दिल्ली कूच आंदोलन में साथ देने का ऐलान

  •  
  • Publish Date - November 22, 2020 / 12:40 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

जींद, 22 नवम्बर (भाषा) केंद्र द्वारा लागू किए गए तीन कृषि कानूनों के विरोध में पंजाब के किसानों के दिल्ली कूच को सर्व जातीय दाड़न खाप चबूतरा पालवां ने अपना समर्थन दिया।

चबूतरा पर हुई खाप के प्रधान दलबीर खेड़ी मंसानिया की अध्यक्षता में बैठक में केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों को किसान, मजदूर, व्यापारी विरोधी बताते हुए इसका विरोध किया।

बैठक में फैसला लिया गया कि पंजाब के किसानों को पूर्ण समर्थन देने के साथ-साथ खाप के गांवों से भी खाप के प्रतिनिधि दिल्ली के लिए 26 नवंबर को कूच करेंगे।

प्रधान दलबीर खेड़ी मंसानिया, महासचिव आजाद पालवां ने कहा कि 26 नवंबर को राजमार्ग किसान एकत्रित होंगे और यहां से गढ़ी सांपला के लिए कूच करेंगे।

उन्होंने बताया कि वहां पर प्रदेश भर से किसान संगठन, किसान पहुंचेंगे और 27 नवंबर को दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन के लिए कूच करेंगे।

भाष सं. धीरज

धीरज