कलकत्ता। पश्चिम बंगाल हाईकोर्ट ने भाजपा को रथयात्रा निकालने की अनुमति दे दी है। कोर्ट ने कहा, इस दौरान सुनिश्चित किया जाए कि कानून-व्यवस्था का उल्लंघन न हो। इससे पहले बुधवार को सुनवाई के बाद अदालत ने कहा था कि बृहस्पतिवार को दोनों पक्षों की अंतिम दलीलें सुनने के बाद अदालत अपना फैसला सुनाएगी।
कोलकाता हाइकोर्ट की इस मंजूरी के बाद बीजेपी राज्य में तीन यात्राएं निकाल सकेगी। पश्चिम बंगाल सरकार ने रथ यात्रा पर रोक लगा दी थी, जिसके चलते बीजेपी ने अदालत का दरवाजा खटखटाया था। बुधवार को सुनवाई के दौरान जज तपोव्रत चक्रवर्ती ने भाजपा के वकील से कहा कि अदालत रथयात्रा की अनुमति दे सकती है, लेकिन इस कारण से अगर सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़ा और कानून व व्यवस्था की समस्या पैदा हुई तो क्या होगा।
यह भी पढ़ें : कैम्ब्रिज एनालिटिका स्कैंडल, अमेरिका में फेसबुक पर मुकदमा दर्ज
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल सरकार ने यह कहते हुए भाजपा की इन रथयात्राओं के लिए अनुमति देने से इंकार किया था कि इससे सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़ने और कानून व व्यवस्था की समस्या हो सकती है। हालांकि बुधवार को सुनवाई के दौरान जज और एडवोकेट जनरल के बीच बहस भी हुई। जज ने कहा कि अगर खुफिया विभाग की रिपोर्ट को आधार मानें तो किसी भी रैली की अनुमति नहीं दी जा सकती।