कोलकाता, 28 सितंबर (भाषा) मेट्रो रेलवे कोलकाता ने 27 सितंबर को 9.82 लाख यात्रियों की दैनिक संख्या दर्ज की, जो उसकी अब तक की सर्वाधिक संख्या है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि इससे पहले सर्वाधिक दैनिक यात्री संख्या का रिकार्ड पिछले साल नौ अक्टूबर को 9.61 लाख दर्ज किया गया था।
अधिकारी ने एक बयान में कहा, “पंचमी, 27 सितंबर को (मेट्रो रेलवे के) विभिन्न कॉरिडोरों पर अनुमानित 9.82 लाख यात्रियों ने यात्रा की।”
इसमें कहा गया है कि 27 सितंबर को ‘ब्लू लाइन’ पर कुल 7.43 लाख यात्रियों ने यात्रा की, जबकि ‘ग्रीन लाइन’ पर 2.21 लाख यात्रियों ने यात्रा की।
बयान में कहा गया है कि मेट्रो रेलवे ने इस वर्ष ‘सप्तमी’ (29 सितंबर), ‘अष्टमी’ (30 सितंबर) और ‘नवमी’ (एक अक्टूबर) को दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान ‘ब्लू लाइन’ और ‘ग्रीन लाइन’ पर रात भर सेवाएं संचालित करने के लिए विस्तृत व्यवस्था की है।
इसमें कहा गया है कि लाखों यात्रियों के लिए परेशानी मुक्त आवागमन सुनिश्चित करने के वास्ते अतिरिक्त अधिकारियों, कर्मचारियों और सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जाएगी।
भाषा प्रशांत रंजन
रंजन