पणजी, 17 नवंबर (भाषा) हर वर्ष पुराने गोवा में आयोजित होने वाले सेंट जेवियर वार्षिक पर्व समारोह में हजारों लोग शामिल होते थे लेकिन इस वर्ष इसे सार्वजनिक तौर पर आयोजित नहीं किया जाएगा।
एक पादरी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
सेंट फ्रांसिस जेवियर का ‘फीस्ट’ हर साल तीन दिसंबर को बोसिलिका ऑफ बोम जीसस परिसर में मनाया जाता है, जहां 16वीं सदी के स्पेनिश संत के अवशेष संरक्षित हैं ।
बोम जीसस बेसिलिका के रेक्टर फादर पेट्रीशिओ फर्नांडीस ने कहा कि हर साल हजारों लोग इस समारोह में शामिल होते हैं।
उन्होंने पत्रकारों से कहा, “कोविड-19 महामारी के कारण इस वर्ष वार्षिक समारोह की प्रार्थना सभा में लोग शामिल नहीं होंगे बल्कि इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा।”
उन्होंने कहा कि यह निर्णय केंद्र सरकार द्वारा कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी दिशानिर्देशों के मद्देनजर लिया गया है।
भाषा
शुभांशि मनीषा
मनीषा