राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की तबीयत बिगड़ी, आर्मी हॉस्पिटल में कराए गए भर्ती

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की तबीयत बिगड़ी, आर्मी हॉस्पिटल में कराए गए भर्ती

  •  
  • Publish Date - March 26, 2021 / 08:42 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

नयी दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार को सुबह सीने में तकलीफ होने के बाद यहां सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। अस्पताल ने बताया कि उनकी नियमित स्वास्थ्य जांच की जा रही है और वह अभी चिकित्सकों की निगरानी में हैं।

Read More: आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कोई समय सीमा नहीं, मंत्री टीएस सिंहदेव ने की च्वाइस सेंटर में भीड़ से बचने की अपील

अस्पताल ने एक मेडिकल बुलेटिन में कहा, ‘‘भारत के राष्ट्रपति आज सुबह सीने में तकलीफ के बाद आर्मी अस्पताल आए। उनकी नियमित स्वास्थ्य जांच की जा रही है और वह निगरानी में हैं। उनकी हालत स्थिर है।’’

Read More: 100 दिन तक रहेगी कोरोना की दूसरी लहर, निजी अस्पतालों की लापरवाही से बढ़ी मौतें : मंत्री टीएस सिंहदेव