शिकायत लेकर थाने पहुंची महिला को थाना प्रभारी ने बोला चरित्रहीन, आहत होकर महिला ने उठाया खौफनाक कदम
शिकायत लेकर थाने पहुंची महिला को थाना प्रभारी ने बोला चरित्रहीन! Lady Attempt Suicide due to Policemen Call She is characterless
model commits suicide
पीलीभीत: She is characterless पीलीभीत जिले के माधोटांडा थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक ( इंस्पेक्टर) द्वारा कथित तौर पर चरित्रहीन कहे जाने से आहत एक महिला द्वारा ज़हर खाकर जान देने के प्रयास का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।
Read More: दिशा पाटनी के बोल्ड लुक ने एक बार फिर मचाई सनसनी, यूजर बोले- ‘बस करो अब बहुत हुआ’
She is characterless पुलिस सूत्रों के अनुसार बेटी के साथ हुए अत्याचार की शिकायत लेकर महिला शुक्रवार को माधोटांडा थाने गई थी। आरोप है कि इंस्पेक्टर द्वारा चरित्रहीन कहे जाने से आहत महिला ने घर आकर जहर खा लिया। महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।
मामला पुलिस अधीक्षक (एसपी) के संज्ञान में आने के बाद तत्काल क्षेत्राधिकारी ( सीओ) पूरनपुर को पूरे मामले की जांच सौंप दी गई। सीओ ने माधोटांडा पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार महिला का पारिवारिक विवाद चल रहा है, जिसमें वह शिकायत करने थाने गई थी।
पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक दिनेश प्रभु ने शनिवार को पत्रकारों से कहा कि महिला के परिजनों ने माधोटांडा थाना प्रभारी की लिखित शिकायत की जिसके बाद मामले की जांच सीओ पूरनपुर को सौंपी गई और वह जांच कर रहे हैं।जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि महिला की हालत में सुधार हो रहा है। जिला अस्पताल में भर्ती पीड़िता से शहर कोतवाल हरीशवर्धन सिंह ने मिलकर मामले की जानकारी ली। पूरी घटना की जानकारी करने के बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा कि उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत करा दिया गया है।
Read More: हार्दिक पांड्या के इस बयान से मचा बवाल, कहा – मुझे माही ने…

Facebook



