Forest Department SDO Romance. Image Source-IBC24 Archive
फरीदाबाद : Lady Romance to Another Man फरीदाबाद के अजरौंदा गांव निवासी एक व्यक्ति की पिछले महीने की गई हत्या के आरोप में शुक्रवार देर रात उसकी पत्नी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी। प्रवक्ता ने बताया कि शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि पत्नी ने अपने ‘प्रेमी’ के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची थी। उन्होंने बताया कि साजिश के तहत प्रेमी ने गोली मारकर व्यक्ति की हत्या और लाश को पेट्रोल डालकर जला दिया एवं पूरी वारदात पत्नी ने वीडियो कॉल के माध्यम से देखी।
Lady Romance to Another Man प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार देर रात पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया गया और बाद में वारदात में मदद करने के आरोप में दो अन्य लोगों को पकड़ा गया। प्रवक्ता के मुताबिक राजेश की पत्नी पूनम ने सगे ममरे देवर एवं प्रेमी महेश के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया जो लॉकडाउन के बाद से उनके साथ रह रहा था और एक कंपनी में नौकरी करता था। पुलिस ने बताया कि योजना के तहत महेश रुपये देने का बहाने से राजेश को उत्तर प्रदेश के नंदगांव (मथुरा) ले गया और दो दोस्तों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी और शव को जला दिया।
Read More : Kanya Pujan Niyam: चैत्र नवरात्रि में कब और कैसे करें कन्या पूजन? यहां देखें शुभ मुहूर्त और विधि
डीएलएफ क्राइम ब्रांच के प्रभारी संदीप कुमार ने बताया है कि 16 मार्च को बरसाना पुलिस को नंदगांव के खेतों में राजेश का अधजला शव मिला था। उसकी 72 घंटों तक पहचान न होने के चलते उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। उन्होंने बताया कि महेश और पूनम की कॉल डिटेल से इस हत्या का खुलासा हुआ। इसके बाद हत्या में शामिल मुख्य आरोपी महेश, उसके दो दोस्त बरसाना निवासी धर्मेंद्र और महेंद्र, राजेश की पत्नी पूनम को गिरफ्तार कर लिया गया और विधिक कार्रवाई के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है।