चंडीगढ़ः हरियाणा के झज्जर जिले में लिव-इन में रह रहे जोड़े ने एक आवासीय इमारत की सातवीं मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मरने वाले की पहचान ग्रेविट (25) और नंदिनी (22) के तौर पर की गयी है और दोनों यूट्यूबर थे और देहरादून के रहने वाले थे।उन्होंने बताया कि वे पिछले एक महीने से बहादुरगढ़ स्थित आवासीय भवन में रह रहे थे।
उन्होंने बताया कि दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि, दोनों ने आज सुबह करीब 6 बजे आत्महत्या कर ली। वे शूटिंग के बाद देर से घर लौटे थे और उनके बीच किसी बात पर बहस हो गई थी। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।