कड़कड़डूमा अदालत के बाहर वकीलों ने पुलिसकर्मियों से की मारपीट

कड़कड़डूमा अदालत के बाहर वकीलों ने पुलिसकर्मियों से की मारपीट

  •  
  • Publish Date - April 26, 2022 / 01:30 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (भाषा) दिल्ली में कड़कड़डूमा अदालत परिसर के बाहर सोमवार को पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान वकीलों ने कुछ पुलिसकर्मियों के साथ कथित तौर पर मारपीट की। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, यह घटना सुबह करीब साढ़े दस बजे हुई, जब कुछ वकीलों ने अदालत परिसर के बाहर पुलिसकर्मियों का विरोध करते हुए उनके साथ मारपीट शुरू कर दी।

पुलिस के अनुसार, प्रदर्शनकारी वकीलों ने आरोप लगाया कि रविवार को नंद नगरी थाने के उपनिरीक्षक सचिन डांगी ने नीरज नाम के एक वकील की पिटाई कर दी थी।

शाहदरा के पुलिस उपायुक्त साथियासुंदरम ने कहा, ‘शुरुआती विरोध-प्रदर्शन और नारेबाजी के बाद वकीलों ने वर्दीधारी पुलिसकर्मियों को निशाना बनाना शुरू कर दिया और उनके साथ मारपीट की। कड़कड़डूमा पुलिस चौकी की स्थानीय पुलिस ने हस्तक्षेप किया और इन वकीलों को तितर-बितर कर दिया गया। मामले को सुलझाने के लिए शाहदरा बार एसोसिएशन के साथ बैठक हो चुकी है।’

भाषा रवि कांत पारुल

पारुल