जयपुर में वकीलों ने जयपुर में धरना दिया

जयपुर में वकीलों ने जयपुर में धरना दिया

  •  
  • Publish Date - September 22, 2024 / 12:39 AM IST,
    Updated On - September 22, 2024 / 12:39 AM IST

जयपुर, 21 सितंबर (भाषा) जयपुर में वकीलों ने एक अधिवक्ता को धमकाने के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार शाम राजस्थान उच्च न्यायालय के बाहर रास्ता जाम कर दिया।

प्रदर्शनकारी वकील उच्च न्यायालय भवन के बाहर आंबेडकर सर्किल को स्टेच्यू सर्किल से जोड़ने वाली सड़क पर बैठ गए।

उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के एक प्रतिनिधि ने बताया कि आज शाम एक वकील को फोन पर धमकी मिली और जब वह प्राथमिकी दर्ज कराने गया तो पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया।

पुलिस ने वकीलों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वकील आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे।

भाषा पृथ्वी नोमान

नोमान