जम्मू कश्मीर के बडगाम में चार वर्षीय बच्ची की जान लेने वाला तेंदुआ पकड़ाया

जम्मू कश्मीर के बडगाम में चार वर्षीय बच्ची की जान लेने वाला तेंदुआ पकड़ाया

  •  
  • Publish Date - June 15, 2021 / 06:40 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

श्रीनगर, 15 जून (भाषा) जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में चार साल की बच्ची का शिकार करने वाले तेंदुआ को पकड़ लिया गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को इस बारे में बताया।

उन्होंने बताया कि बडगाम के उपायुक्त कार्यालय परिसर में नर्सरी से इस तेंदुआ को पकड़ा गया। पिछले कुछ दिन से इस परिसर के आसपास यह तेंदुआ नजर आ रहा था। वन्यजीव विभाग के वरिष्ठ अधिकारी राशिद नक्श ने पुष्टि की है कि यह वही तेंदुआ है जिसने 11 दिन पहले ओमपुरा आवासीय कॉलोनी में चार साल की बच्ची को मार दिया था।

अधिकारियों ने बताया कि टीम इस मादा तेंदुआ के पैरों के निशान को ट्रैक कर रही थी। इस तेंदुआ का वजन करीब 80 किलोग्राम है।

भाषा सुरभि शाहिद

शाहिद