जयपुर के रिहायशी इलाकों में फिर नजर आया तेंदुआ

जयपुर के रिहायशी इलाकों में फिर नजर आया तेंदुआ

  •  
  • Publish Date - November 27, 2025 / 03:04 PM IST,
    Updated On - November 27, 2025 / 03:04 PM IST

जयपुर, 27 नवंबर (भाषा) जयपुर के रिहायशी इलाकों में लगातार दूसरे दिन तेंदुआ घूमता देखा गया जिससे वहां के लोगों में दहशत फैल गई।

बताया जा रहा है कि यह तेंदुआ बृहस्पतिवार सुबह सीकर हाउस के पास शास्त्री नगर इलाके में देखा गया।

पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में तेंदुआ कल्याण कॉलोनी में सड़क पार करते हुए और एक घर की छत पर जाते हुए दिखा।

इन फुटेज के आधार पर वन विभाग की टीमों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने कहा कि तेंदुआ शायद नाहरगढ़ वन रेंज से भटककर आबादी वाले इलाके में आ गया होगा।

बुधवार को तेंदुआ विद्याधर नगर और पानीपेच इलाके में देखा गया था। इससे पहले पिछले हफ्ते एक तेंदुआ कड़ी सुरक्षा वाले सिविल लाइंस इलाके में घुस गया था जहां राज्यपाल, मुख्यमंत्री और मंत्रियों के आवास हैं।

भाषा पृथ्वी जोहेब

जोहेब