‘शालतेंग की लड़ाई’ की स्मृति में श्रीनगर में लाइड एंड साउंड शो का आयोजन

‘शालतेंग की लड़ाई’ की स्मृति में श्रीनगर में लाइड एंड साउंड शो का आयोजन

  •  
  • Publish Date - November 7, 2021 / 10:05 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

श्रीनगर, सात नवंबर (भाषा) सेना ने भारत और पाकिस्तान के बीच 1947 में हुई पहली जंग की सर्वाधिक निर्णायक एवं ऐतिहासिक ‘शालतेंग की लड़ाई’ को अनोखे तरह के ‘लाइट एंड साउंड शो’ के जरिए रविवार को पुन: जीवंत किया।

श्रीनगर में रक्षा प्रवक्ता कर्नल ऐमरॉन मुसावी ने कहा, ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव के तहत और आजादी के बाद अपने पहले युद्ध में भारतीय सैन्य बलों की ऐतिहासिक जीत के जश्न के रूप में चिनार कोर ने शालतेंग की ऐतिहासिक लड़ाई का पुन: चित्रण अनोखे ‘लाइट एंड साउंड शो’ के जरिए किया।’’

कर्नल मुसावी ने कहा कि शालतेंग की लड़ाई 1947 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए पहले युद्ध की सबसे निर्णायक लड़ाई थी और इसका जम्मू-कश्मीर की भौगोलिक स्थिति और उसके इतिहास पर दीर्घकालिक प्रभाव रहा।

उन्होंने कहा, ‘‘इसने वस्तुत: युद्ध की स्थिति बदल दी और पाकिस्तान की सेना तथा उसके द्वारा समर्थित भीड़ के बर्बर आक्रमण से श्रीनगर को बचा लिया।’’

कर्नल ने कहा कि शालतेंग की लड़ाई का पुन: चित्रण साहसी सैनिकों और जम्मू कश्मीर के उन लोगों के अनमोल योगदान के लिए श्रद्धांजलि देने का उचित तरीका है जिन्होंने पाकिस्तानी सेना को हराने के लिए भारतीय सैन्य बलों के कंधे से कंधा मिलाकर लड़ाई लड़ी।

भाषा मानसी अविनाश

अविनाश