Liquor Shop Closed: लगातार दो दिनों तक बंद रहेंगी शराब दुकानें, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश

Liquor Shop Closed: लगातार दो दिनों तक बंद रहेंगी शराब दुकानें, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश

  •  
  • Publish Date - August 12, 2025 / 06:27 PM IST,
    Updated On - August 12, 2025 / 06:29 PM IST

Liquor Shop Closed / Image Source: file

HIGHLIGHTS
  • 15 अगस्त और 16 अगस्त को दिल्ली में शराब की बिक्री पर पाबंदी
  • बार, रेस्तरां, होटल और क्लब भी इन दिनों शराब नहीं बेच पाएंगे
  • स्टार श्रेणी के होटलों में रूम सर्विस के जरिए शराब पर पाबंदी नहीं

नयी दिल्ली: दिल्ली में इस सप्ताह स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी के दिन शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी। दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि दिल्ली आबकारी नियमावली, 2010 के नियम 52 के प्रावधानों के तहत विभिन्न लाइसेंस श्रेणियों की शराब की दुकानें 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस और 16 अगस्त को जन्माष्टमी के अवसर पर बंद रहेंगी।

Read More: Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से छत्तीसगढ़ के 1.41 लाख किसानों को 152.84 करोड़ रुपए का भुगतान 

आदेश में कहा गया है कि शराब की सभी खुदरा दुकानें, बार, रेस्तरां, होटल और क्लब स्वतंत्रता दिवस के साथ-साथ दो अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती पर भी बंद रहेंगे। शुष्क दिवस में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध 1-15/एल-15एफ लाइसेंस वाले होटलों के ग्राहकों को दी जाने वाली शराब की ‘रूम सर्विस’ पर लागू नहीं होगा।

Read More: Aaj Ka Rashifal: इन चार राशि के जातकों की किस्मत का आज खुलेगा ताला, हनुमान जी की कृपा से दूर होंगी सभी समस्याएं 

आबकारी विभाग ये लाइसेंस उन होटलों को देता है, जो ‘स्टार’ श्रेणी में आते हैं और भारत सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा अनुमोदित होते हैं।

दिल्ली में शराब की दुकानें कब बंद रहेंगी?

15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) और 16 अगस्त (जन्माष्टमी) को

क्या पाबंदी सिर्फ दुकानों पर है?

नहीं, पाबंदी बार, रेस्तरां, होटल और क्लब पर भी लागू होगी।

क्या सभी होटलों पर यह पाबंदी लागू है?

नहीं, 1-15/एल-15एफ लाइसेंस वाले स्टार श्रेणी के होटलों में रूम सर्विस के जरिए शराब उपलब्ध रहेगी।