ये रही बालासोर ट्रेन हादसे के मृतकों की तस्वीरें, सरकार ने चेतावनी के साथ की हैं जारी, कर देंगी विचलित

  •  
  • Publish Date - June 4, 2023 / 01:38 PM IST,
    Updated On - June 4, 2023 / 01:38 PM IST

Bahanaga Train Accident News Hindi

भुवेश्वर: बालासोर ट्रेन दुर्घटना के पीड़ितों की आसानी से पहचान करने के लिए ओडिशा सरकार ने तीन वेबसाइटों पर यात्रियों के विवरण अपलोड किए हैं। (List of deceased in train mishap for identification) विभिन्न अस्पतालों में इलाज कराने वाले यात्रियों की सूची www.bmc.gov.in , www.osdma.org और srcodisha.nic.in पर अपलोड की गई है।

यहां आंधी-तूफान और बारिश ने मचाई तबाही, 4 लोगों की मौत, तीन घायल

5 जून के बाद नहीं बनवा सकेंगे ड्राइविंग लाइसेंस, नहीं बनेगी नए गाड़ी की RC, अधिकारियों और कर्मचारियों ने लिया बड़ा फैसला

पहचान की सुविधा के लिए उपरोक्त वेबसाइटों पर मृत यात्रियों की सूची और तस्वीरें भी अपलोड की गई हैं। एक अधिकारी ने कहा, बालासोर ट्रेन दुर्घटना में मृतकों की तस्वीरें केवल पहचान की सुविधा के लिए पोस्ट की जा रही हैं। (List of deceased in train mishap for identification) दुर्घटना की प्रकृति को देखते हुए पोस्ट की गई तस्वीरें विचलित करने वाली हैं।

लिस्ट देखने यहाँ क्लिक करें