फिर से 10 दिन बढ़ाया गया लॉकडाउन, इस राज्य के सीएम ने कहा अब 25 मई तक लागू रहेंगी पाबंदी

फिर से 10 दिन बढ़ाया गया लॉकडाउन, इस राज्य के सीएम ने कहा अब 25 मई तक लागू रहेंगी पाबंदी

  •  
  • Publish Date - May 13, 2021 / 09:27 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि कोरोना की वजह से राज्य में लगाए गए लॉकडाउन को 25 मई तक के लिए बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने ट्वीट कर ये जानकारी दी है। इसके पहले यहां 15 मई तक लॉकडाउन की घोषणा की गई थी।

ये भी पढ़ें: नदी में बहा दिए थे नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन, सिटी अस्पताल को भी किए थे सप्लाई, पूछताछ में आरोपी न…

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि ”आज सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ बिहार में लागू लॉकडाउन की स्थिति की समीक्षा की गयी। लॉकडाउन का सकारात्मक प्रभाव दिख रहा है। अतः बिहार में अगले 10 दिनों अर्थात 16 से 25 मई, 2021 तक लॉकडाउन को विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है।

ये भी पढ़ें: गंगा नदी में कई शव मिलने पर अखिलेश ने सरकार को घेरा

इसके पहले उन्होंने कहा था कि कोरोना महामारी से राहत पहुंचाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। जांच बढ़ी है और आधारभूत संरचना की व्यवस्था की गई है। पिछले वर्ष की तरह इस बार भी दृढ़ इच्छाशक्ति, सकारात्मक सोच के साथ बिहारवासी कोरोना के खिलाफ इस जंग में सफल होंगे। हौसला और धैर्य बनाए रखें।

ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के हरदोई में आंधी और बारिश से जुड़ी घटनाओं में पांच लो…