कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस राज्य की सरकार ने बरती सख्ती, बैठक बुलाकर अधिकारियों को दिए ये निर्देश

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अधिकारियों की बैठक बुलाकर कई अहम निर्देश दिए हैं Lockdown in UP? Yogi Govt Order to acted strictly

  •  
  • Publish Date - December 22, 2022 / 02:47 PM IST,
    Updated On - December 22, 2022 / 02:47 PM IST

लखनऊ: Lockdown in UP? चीन सहित दुनिया के कई देशों में कोरोना फिर से कहर बरपा रहा है। हालात ऐसे हैं कि अस्पताल और श्मशानों में जगह कम पड़ने लगे हैं। कई देशों में कोरोना के प्रसार को देखते हुए भारत सरकार भी अलर्ट मोड पर आ गई है और हालात को देखते हुए पीएम मोदी ने आज अधिकारियों की हाई लेवल मीटिंग बुलाई है। वहीं, दूसरी ओर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अधिकारियों की बैठक बुलाकर कई अहम निर्देश दिए हैं।

Read More: मोदी सरकार ने किया किसान कर्जमाफी का ऐलान…2+2 लाख कर्ज होगा माफ? जानिए क्या है वायरल मैसेज की हकीकत

Lockdown in UP? बैठक के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि यह समय घबराने का नहीं, सतर्क और सावधान रहने का है। कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करना होगा। अस्पतालों, बस, रेलवे स्टेशन, बाजारों जैसे भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क लगाने के लिए लोगों को जागरूक करें। पब्लिक एड्रेस सिस्टम को एक्टिव करें। नए वैरिएंट पर नज़र रखने की जरूरत है। हर पॉजिटिव केस की जीनोम सिक्वेंसिंग कराएं। कोविड के नए वैरिएंट के दृष्टिगत प्रीकॉशन डोज लगाए जाने में तेजी की जाए। लोगों को प्रीकॉशन डोज की जरूरत और उपयोगिता के बारे में जागरूक किया जाए।

Read More: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! भारतीय रेल ने आज 226 ट्रेनों को रद्द किया, यहां देखें पूरी लिस्ट

उन्होंने कहा कि कोविड के नए वैरिएंट पर सतत नजर रखी जाए। जो भी नए केस मिले, उनकी जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जाए। दैनिक टेस्टिंग को बढ़ाया जाए। गंभीर, असाध्य रोग से ग्रस्त लोगों, बुजुर्गों को विशेष सावधानी बरतनी होगी। कोविड प्रबंधन में इंटेग्रेटेड कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की उपयोगिता का हम सभी ने अनुभव किया है। गृह, स्वास्थ्य और नगर विकास विभाग परस्पर समंन्वय के साथ आइसीसीसी को फिर से एक्टिव करने की तैयारी करें।

Read More: 42 की उम्र में आज भी बेहद ग्लैमरस और फिट है एक्ट्रेस श्वेता तिवारी, तस्वीरें देख आप भी रह जाएंगे दंग 

सीएम ने कहा कि यद्यपि विभिन्न देशों में विगत एक सप्ताह से कोविड के नए केस में बढ़ोतरी देखी जा रही है, लेकिन उत्तर प्रदेश में स्थिति सामान्य है। दिसम्बर में प्रदेश की कोविड पॉजिटिविटी दर 0.01% रही है। वर्तमान में कुल एक्टिव केस की संख्या 62 है। 24 घंटों में 27,208 हजार टेस्ट किए गए और एक भी नए मरीज की पुष्टि नहीं हुई। इसी अवधि में 33 लोग उपचारित होकर कोरोना मुक्त भी हुए।

Read More: ब्लैक ऑउटफिट में Nora ने दिखाई दिलकश अदाएं, किलर स्टाइल से लूटा सबका दिल…

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में कोविड से बचाव के लिए ट्रेस, टेस्ट, ट्रीटमेंट और टीका की रणनीति सफल सिद्ध हुई है। संभव है आने वाले कुछ दिनों में नए केस में बढ़ोतरी हो, ऐसे में हमें अलर्ट रहना होगा। कोविड की बदलती परिस्थितियों पर सूक्ष्मता से नजर रखी जाए। चिकित्सा शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग बेहतर समन्वय के साथ तैयारी करें। राज्य स्तरीय स्वास्थ्य सलाहकार समिति के परामर्श के अनुसार आगे की नीति तय की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार से सतत संपर्क-संवाद बनाए रखें।

Read More: किसानों के हित में इस राज्य की सरकार का बड़ा फैसला, इन बैंक के खातेदारों के होंगे कर्ज माफ, 34 हजार से ज्यादा किसान उठा चुके है लाभ

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के मंत्र ‘जहां बीमार-वहीं उपचार’ की भावना के अनुरूप ग्राम प्रधानों, एएनएम, आशा बहनों, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों का सहयोग लिया जाए। कोविड के खिलाफ अब तक की लड़ाई में इन लोगों ने बड़ी भूमिका निभाई है। इस वर्ग को पुनः एक्टिव करें ताकि यह अपने क्षेत्रों में बीमार, कोविड लक्षण युक्त लोगों पर नजर रखें, जरूरत के अनुसार तत्काल अस्पताल-डॉक्टर की सेवाएं उपलब्ध कराएं। सभी अस्पतालों में चिकित्सकीय उपकरणों की क्रियाशीलता, डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित कराएं। ग्रामीण हो या शहरी क्षेत्र, हर अस्पताल में पर्याप्त संसाधन होने चाहिए।

Read More: सारा अली खान नें ​दिखाया हुस्न का जादू, ब्लैक स्लिट ड्रेस में रिवील किया परफेक्ट फिगर 

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि मेडिकल सप्लाई कारपोरेशन की कार्यपद्धति में सुधार की जरूरत है। स्वास्थ्य मंत्री स्तर से विभाग के कार्यों की समीक्षा की जाए। सीएम ने कहा कि चिकित्सा संस्थानों की जरूरतों का परीक्षण करते हुए विशेषज्ञ चिकित्सकों के नए पद सृजित किए जाएं। पुराने पदों में कोई कटौती न की जाए। यह कार्य शीर्ष प्राथमिकता के साथ किया जाए। अच्छी गुणवत्ता के साथ दवाएं कम कीमत पर उपलब्ध हों, यह राज्य सरकार की प्राथमिकता है। यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रदेश में जीवनरक्षक दवाओं की कमी न हो। छह जिलों में पीपीपी माडल के मेडिकल कालेजों के निर्माण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाए।

Read More: “दिल टूटने के बाद क्या खाना पसंद करते हैं”, Swiggy के इस सवाल यूजर्स ने बताई अपनी Breakup Dish….. जानें

मुख्यमंत्री ने प्रयागराज माघ मेले के व्यवस्थित आयोजन के लिए अंतर विभागीय समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कल्पवासियों, श्रद्धालुओं, साधु-संतों, को पूर्व में मिलने वाली सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएं। साथ ही उन्होंने प्रदेश में पहली बार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर हुई बाजरा की खरीद की प्रगति उत्साहजनक होने पर प्रसन्नता व्यक्त की। अब तक 45000 मीट्रिक टन खरीद हो चुकी है। किसानों को खाद की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। किसी भी जिले में कमी न हो।

 

 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक