LPG Cylinder Price News Today: महीने के पहले दिन बड़ी राहत, एलपीजी सिलेंडर हुआ सस्ता, आज से नए रेट लागू

LPG Cylinder Price News Today: महीने के पहले दिन बड़ी राहत, एलपीजी सिलेंडर हुआ सस्ता, आज से नए रेट लागू

  •  
  • Publish Date - September 1, 2025 / 07:23 AM IST,
    Updated On - September 1, 2025 / 07:23 AM IST

LPG Cylinder Price Latest News | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 51.50 रुपये सस्ता
  • अब दिल्ली में कीमत 1580 रुपये
  • अगस्त में भी 33.50 रुपये की कटौती हुई थी

नई दिल्ली: LPG Cylinder Price News Today आज सितंबर महीने का पहला दिन है और आज से कई चीजों के दामों में बदलाव देखने को मिल रहा है। इसी बीच एक अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। खबर यह है कि आज यानी एक सितंबर से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती हुई है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों सिलेंडर की कीमक में 51.50 रुपये तक की कटौती की है। इस कटौती के बाद अब देश की राजधानी दिल्ली में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत कम होकर 1580 रुपये हो गई है।

Read More: Australian anti immigration protests: ऑस्ट्रेलिया में प्रवासियों के खिलाफ शुरू हुआ बड़ा आंदोलन.. भारतीयों को घरों में ही रहने के निर्देश जारी

अगस्त में भी हुई थी कटौती

LPG Cylinder Price News Today आपको बता दें कि इससे पहले अगस्त में भी इसके दाम घटे थे। 1 अगस्त को 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में ₹33.50 की कमी की गई थी। जिसके बाद दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर की खुदरा कीमत 1,631.50 रुपये थी। लेकिन सितंबर में भी कटौती के बाद अब कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1580 रुपये हो गई है। हालांकि घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

Read More: Andhra Pradesh Road Accident: फिर खून से लाल हुई सड़क, अनियंत्रित होकर पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली, नाबालिग समेत चार लोगों की मौत 

हर महीने की पहली तारीख को होती है दामों में बदलाव

आपको बता दें कि ऑयल कंपनियों द्वारा हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर के दामों में बदलाव होती है। जिसके बाद नए ​दाम जारी किए जाते हैं। ये नई कीमतें क्रूड ऑयल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों, इंडियन करेंसी रुपया की स्थिति के अलावा अन्य बाजार स्थितियों पर निर्भर करती हैं और पहली तारीख से लागू हो जाती हैं।

कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की नई कीमत कितनी है?

दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत घटकर 1580 रुपये हो गई है।

यह कटौती कितनी की गई है?

सितंबर में 51.50 रुपये की कटौती की गई है।

क्या घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम भी घटे हैं?

नहीं, घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।