शश योग से इन राशियों का चमकेगा भाग्य, चारों ओर से होगी धन की प्राप्ति

luck of these 4 zodiac signs will get rich and earn money on shash Yoga: इन राशियों को शश योग व मालव्य योग का लाभ मिलेगा।

शश योग से इन राशियों का चमकेगा भाग्य, चारों ओर से होगी धन की प्राप्ति

These 5 zodiac signs will earn money and beome rich on Wednesday

Modified Date: May 3, 2023 / 09:09 am IST
Published Date: May 3, 2023 9:09 am IST

luck of these 4 zodiac signs will get rich and earn money on shash Yoga : नई दिल्ली। ज्योतिष के अनुसार कुल 12 राशियों को बताया गया है। राशिफल के माध्यम से विभिन्न काल-खण्डों के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। वहीं रोजाना ​राशिफल घटनाओं को लेकर भविष्यकथन करता है। ज्योतिष के अनुसार 03 मई 2023, बुधवार का दिन महत्वपूर्ण है। आज रात्रि 11:50 तक त्रयोदशी तिथि फिर चतुर्दशी तिथि रहेगी। आज रात्रि 08:57 तक हस्त नक्षत्र फिर चित्रा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, हर्षण योग, सर्वार्थसिद्धि योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है, तो शश योग व मालव्य योग का लाभ मिलेगा।

read more : आज से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर रहेंगे शासकीय अस्पतालों के डॉक्टर, चरमराएगी अस्पतालों की व्यवस्था 

वृषभ राशि 


चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेंगे जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ। हर्षण, सुनफा, बुधादित्य और सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से बिजनेस में हो रहे घाटे की भरपाई होगी। कार्यस्थल पर टेंशन फ्री होकर वर्क करेंगे। सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर किए गए कार्यों का बेटर आउटपुट प्राप्त होने से आपके चेहरे पर खुशी आएगी।

 ⁠

 

सिंह राशि


चन्द्रमा दूसरें हाउस में रहेंगे जिससे फाइनेंस से लाभ होगा। फिल्म मेकिंग और डिजिटल वीडियो प्रोडक्शन बिजनेस की ग्रोथ में भारी उछाल आएगा। वासी, हर्षण, बुधादित्य और सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से कार्यस्थल पर टीम वर्क से अपने कार्य को अंजाम देने में सफल होंगे। लव और शादी-शुदा जिंदगी में दिन रोमांटिक रहेगा।

read more : 27 दिनों तक चमकेगा इन राशियों का भाग्य, चारों तरफ से होगा धन का लाभ, व्यापार और नौकरी में भी मिलेगी सफलता! 

वृश्चिक राशि 


चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे बडी बहन से सम्बधों को मजबूत करे। कॉरपोरेट बिजनेस मीटिंग में सभी मेम्बर को अपनी वाणी से सहमत करने में सफल होंगे। “वाणी में सरलता, हृदय में सरलता, लेखनी में सरलता, व्यवहार में सरलता, ये सब गुण आपके जीवन में सफलता और सरलता दोनों लाते है। ”वर्कस्पेस पर आप अपनी स्किल को और बेहतर बनाने में लगे रहेंगे। फैमिली के साथ समय बिताकर आपको सुकून मिलेगा।

luck of these 4 zodiac signs will get rich and earn money on shash Yoga

कुंभ राशि


चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा में हो सकती है समस्या। इंडस्ट्रियल बिजनेस में मेन पॉवर और स्ट्राइक को लेकर आप परेशान रहेंगे। ऑफिस में गृह क्लेश के चलते आपका काम में मन नहीं लगेगा। लव और शादी-शुदा जिंदगी में पुरानी बातें कुरेदने से संबंध ही खराब होंगे। सोशल लेवल पर कामयाब होने के लिए आपको अपने चेहरे पर हंसी बनाएं रखनी होगी।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years