लुलु समूह के चेयरमैन ने त्रिशूर में मॉल शुरू होने में देरी के लिए नेता को जिम्मेदार ठहराया

लुलु समूह के चेयरमैन ने त्रिशूर में मॉल शुरू होने में देरी के लिए नेता को जिम्मेदार ठहराया

  •  
  • Publish Date - August 24, 2025 / 10:20 PM IST,
    Updated On - August 24, 2025 / 10:20 PM IST

त्रिशूर (केरल), 24 अगस्त (भाषा) लुलु समूह के चेयरमैन एम ए यूसुफ अली ने त्रिशूर में लुलु मॉल के निर्माण में देरी के लिए रविवार को एक नेता को जिम्मेदार ठहराया।

लुलु समूह के एक बयान के अनुसार, कारोबारी ने नेता या उनकी राजनीतिक पार्टी का नाम लिए बिना त्रिशूर मैनेजमेंट एसोसिएशन (टीएमए) के नए मुख्यालय का उद्घाटन करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि त्रिशूर लुलु शॉपिंग मॉल को एक बड़ी परियोजना के रूप में देखा गया था जिससे 3,000 लोगों को रोज़गार मिलेगा।

उन्होंने कहा कि जमीन पहले ही अधिग्रहित कर ली गई थी और लुलु के ख़िलाफ़ मामला दर्ज होने से पहले ही प्रारंभिक कार्य शुरू हो चुका था। उन्होंने कहा कि यह मामला अभी भी उच्च न्यायालय में विचाराधीन है और दो साल से भी ज़्यादा समय से लंबित है।

अली ने कहा, ‘इस देश में, व्यवसायों को आगे बढ़ने के लिए कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। इन बाधाओं के दूर होते ही, त्रिशूर में लुलु मॉल खुल जाएगा।’’

अली के दावे के संबंध में केरल के उद्योग मंत्री पी. राजीव की प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई।

लुलु समूह के चेयरमैन ने कहा कि त्रिशूर में कई उद्यमी हैं और उन्होंने याद दिलाया कि केरल के लगभग सभी प्रसिद्ध व्यवसायी त्रिशूर से हैं।

अबू धाबी स्थित अंतरराष्ट्रीय रिटेल कंपनी लुलु समूह के भारत और विदेशों में कई मॉल हैं। यह समूह केरल में होटल, कन्वेंशन सेंटर और एक आईटी पार्क भी संचालित करता है।

भाषा आशीष अमित

अमित