मप्र : इटारसी आयुध निर्माणी को बम से उड़ाने की धमकी

मप्र : इटारसी आयुध निर्माणी को बम से उड़ाने की धमकी

  •  
  • Publish Date - December 23, 2025 / 05:35 PM IST,
    Updated On - December 23, 2025 / 05:35 PM IST

इटारसी (मध्यप्रदेश), 23 दिसंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के इटारसी स्थित आयुध निर्माणी को ई-मेल भेजकर बम से उड़ाने की धमकी दी गई है, जिसके बाद पुलिस ने परिसर की जांच शुरू कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि नर्मदापुरम जिले में स्थित इस आयुध कारखाने में पुलिस द्वारा की गयी जांच में अभी तक कुछ सामने नहीं आया है।

उन्होंने बताया कि आयुध निर्माणी के आधिकारिक पते पर सोमवार रात एक ई-मेल भेजकर यह धमकी दी गई है।

नर्मदापुरम जिले के पुलिस अधीक्षक सांई कृष्ण एस थोटा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि ई-मेल में आयुध निर्माणी को बम से उड़ाने की धमकी के साथ ही कुछ अन्य आपत्तिजनक चीजें लिखी हैं। थोटा ने कहा कि जिले के प्रमुख पुलिस अधिकारियों की टीम मौके पर है और मामले की जांच कर रही है।

भाषा

सं, ब्रजेन्द्र रवि कांत