Maha rally on 31st March
Maha rally on 31st March: नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर सियासी घमासान मचा हुआ है, जहां गिरफ्तारी को लेकर इंडिया गठबंधन के नेताओं ने कड़ा ऐतराज जताया है और इस कार्रवाई को जांच एजेंसी का दुरुपयोग बताया है। वहीं दूसरी ओर अब आम आदमी पार्टी के आह्वान पर विपक्षी दलों के नेता 31 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में बड़ी रैली करने जा रहे हैं। जहां इस महारैली में विपक्षी दलों के बड़े नेताओं ने आने की स्वीकृति दे दी है।
जानकारी के अनुसार 31 मार्च को रामलीला मैदान में बुलाई गई महारैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे से लेकर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला तक शिरकत करने वाले हैं, यह महारैली इंडिया अलायंस के बैनर तले होगी और इसका स्लोगन होगा-तानाशाही हटाओ लोकतंत्र बचाओ।
Maha rally on 31st March: रिपोर्ट के मुताबिक आम आदमी पार्टी के आह्वान पर बुलाई गई रैली में इन नेताओं के अलावा पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती से भी बातचीत चल रही है, ऐसे में अनुमान है कि महबूबा भी इस रैली में आ सकती हैं। इसके साथ ही रामलीला मैदान में दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी को 20 हजार लोगों के साथ सभा करने की अनुमति दे दी है।