महादेव ऐप मामला: ईडी ने मुख्य प्रवर्तक सौरभ चंद्राकर सहित अन्य की संपत्ति कुर्क की

महादेव ऐप मामला: ईडी ने मुख्य प्रवर्तक सौरभ चंद्राकर सहित अन्य की संपत्ति कुर्क की

  •  
  • Publish Date - January 7, 2026 / 10:05 PM IST,
    Updated On - January 7, 2026 / 10:05 PM IST

नयी दिल्ली, सात जनवरी (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को कहा कि उसने ‘‘अवैध’’ महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप के मुख्य प्रवर्तकों में से एक सौरभ चंद्राकर सहित विभिन्न आरोपियों की लगभग 92 करोड़ रुपये की संपत्तियों को कुर्क किया है।

परफेक्ट प्लान इन्वेस्टमेंट एलएलसी और एक्जिम जनरल ट्रेडिंग – जीजेडसीओ द्वारा धारित 74.28 करोड़ रुपये से अधिक की बैंक जमा राशि को जब्त करने के लिए धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत एक अंतरिम आदेश जारी किया गया।

ईडी ने एक बयान में कहा, ‘‘ये इकाइयां सौरभ चंद्राकर, अनिल कुमार अग्रवाल और विकास छपारिया की हैं।’’

महादेव ऐप का प्रचार चंद्राकर और उसके सहयोगी रवि उप्पल ने किया था। वे दोनों छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं। उनका विदेश से प्रत्यर्पण कराने के प्रयास किये जा रहे हैं। उनके संयुक्त अरब अमीरात में होने का पता चला था।

इसके अलावा, हरि शंकर टिबरेवाल के करीबी सहयोगी गगन गुप्ता की 17.5 करोड़ रुपये की संपत्ति भी जब्त कर ली गई है, जिसके बारे में ईडी का दावा है कि वह स्काईएक्सचेंज डॉट कॉम का मालिक और दुबई स्थित एक कथित हवाला ऑपरेटर है।

चंद्राकर और अन्य आरोपियों ने महादेव ऐप के माध्यम से लोगों से ‘‘ठगी’’ की, जिसे कई अवैध सट्टेबाजी वेबसाइटों या मोबाइल एप्लिकेशन (ऐप) को ग्राहकों को आकर्षित करने और इन अवैध सट्टेबाजी गेम और वेबसाइटों के लिए वित्तीय संचालन की सुविधा प्रदान करने के लिए बनाया गया था।

भाषा

सुभाष पवनेश

पवनेश