सोनभद्र में युवती की हत्या के आरोप में उसके माता-पिता गिरफ्तार

सोनभद्र में युवती की हत्या के आरोप में उसके माता-पिता गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - January 9, 2026 / 11:19 PM IST,
    Updated On - January 9, 2026 / 11:19 PM IST

सोनभद्र (उप्र) नौ जनवरी (भाषा) सोनभद्र जिले में घोरावल थाना क्षेत्र के महुआंव गांव में एक युवती की हत्या के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को उसके पिता-माता को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

घोरावल थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) विनोद यादव ने बताया कि महुआंव निवासी रामलखन ने घोरावल थाने को सोमवार को सूचित किया कि उसकी पुत्री आरती (19) रविवार रात में परिवार के साथ सोई थी और सोमवार को सुबह परिवार के अन्य सदस्य दैनिक दिनचर्या में व्यस्त हो गए लेकिन वह सोई ही थी तथा देर होने पर जब परिजन ने उसे जगाने का प्रयास किया तो देखा कि उसकी गर्दन को दबाए जाने के निशान थे।

एसएचओ ने बताया कि आरती के पिता ने अपनी बेटी की हत्या को लेकर दो लोगों पर संदेह जताया।

उन्होंने बताया कि घटना की प्राथमिकी दर्ज कर जब जांच में सामने आए तथ्यों, पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर विश्लेषण किया गया तो पता चला कि हत्या किसी बाहर के व्यक्ति ने नहीं बल्कि उसके पिता ने ही की थी।

उन्होंने बताया कि आरती की मां द्वारा भी हत्या में सहयोग करने के पर्याप्त साक्ष्य मिले।

एसएचओ ने बताया कि आरोपी पिता ने पुलिस को गुमराह करने के लिए दूसरे लोगों को फंसाने का प्रयास किया।

उन्होंने बताया कि हत्या के कारणों की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

भाषा सं आनन्द सिम्मी

सिम्मी