Rahul Gandhi press conference | Photo Credit: ANI
नई दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत और एनसीपी-एससीपी सांसद सुप्रिया सुले ने दिल्ली में एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान राहुल गांधी ने महाराष्ट्र चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग पर हमला बोला।
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में विधानसभा 2019 और लोकसभा 2024 के बीच 5 साल में 32 लाख नए मतदाता जोड़े गए हैं। इसके बाद, उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव और 2024 के विधानसभा चुनाव के बीच महज 5 महीने में 39 लाख नए मतदाता जोड़ने पर सवाल उठाए। उन्होंने पूछा, “5 महीने के अंदर पिछले 5 साल से ज्यादा मतदाता कैसे जोड़े गए?”
राहुल गांधी ने इस मुद्दे को गंभीर बताते हुए कहा कि वोटर लिस्ट में कई खामियां हैं और उन्होंने चुनाव आयोग से इस पर स्पष्टीकरण देने की मांग की। राहुल गांधी ने यह भी कहा कि केवल 5 महीनों में 7 लाख नए मतदाता जोड़े गए, जो चुनावी प्रक्रिया पर सवाल खड़े करता है।
राहुल गांधी ने आगे कहा, “चुनाव से पहले इतनी बड़ी संख्या में वोटर कैसे जुड़े?” उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति प्रक्रिया में बदलाव किया गया है, जिससे विश्वास में कमी आई है। राहुल गांधी ने कहा कि ‘हम इस टेबल पर महाराष्ट्र में पिछला चुनाव लड़ने वाले पूरे विपक्ष का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। हम चुनाव के बारे में कुछ जानकारी लाने जा रहे हैं। हमने मतदाताओं और मतदान सूची के विवरण का अध्ययन किया है। हमारी टीमें काम कर रही हैं और हमें कई अनियमितताएं मिली है।’
#WATCH दिल्ली: लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “महाराष्ट्र में विधानसभा 2019 और लोकसभा 2024 के बीच 5 साल में 32 लाख नए मतदाता जोड़े गए। लोकसभा 2024 और विधानसभा 2024 के बीच 5 महीने में 39 लाख नए मतदाता जोड़े गए। सवाल ये है कि 5 महीने के अंदर पिछले 5 साल… pic.twitter.com/FaaXRFvw8J
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 7, 2025
वहीं दूसरी ओर शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा कि “अगर देश का चुनाव आयोग ‘ज़िंदा’ है – तो उसे राहुल गांधी जी ने जो पूछा है उसका जवाब देना चाहिए। लेकिन, चुनाव आयोग जवाब नहीं देगा क्योंकि वे उस सरकार के गुलाम बन गए हैं जो बनी थी… ये अतिरिक्त 39 लाख मतदाता कहां से जाएंगे? वे बिहार जाएंगे। हमने उनमें से कुछ को दिल्ली चुनाव में देखा है। वे अब बिहार और फिर यूपी जाएंगे…”
#WATCH | Delhi | Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut says, “If the Election Commission of the country is ‘alive’ – they must answer what Rahul Gandhi ji has asked. But, the election commission won’t reply as they have become the slave of the govt which was formed… From where… pic.twitter.com/dj9i9dm8IM
— ANI (@ANI) February 7, 2025
Last update on 2025-03-21 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API