NCP-शिवसेना-कांग्रेस द्वारा राज्यपाल को सौंपे गए पत्र में सीएम को लेकर सस्पेंस, किसके नेतृत्व में बनेगी सरकार?

NCP-शिवसेना-कांग्रेस द्वारा राज्यपाल को सौंपे गए पत्र में सीएम को लेकर सस्पेंस, किसके नेतृत्व में बनेगी सरकार?

  •  
  • Publish Date - November 25, 2019 / 11:28 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

मुंबई | पिछले एक महीने से महाराष्ट्र का सियासी संग्राम रुकने का नाम नहीं ले रहे है। हर दिन महाराष्ट्र की महाभारत में नया घमासान हो रहा है। नया मामला शिवसेना-कांग्रेस और एनसीपी की ओर से सरकार गठन के लिए राज्यपाल को दिए गए पत्र को लेकर हो रहा है। दरसअल, राज्यपाल को सौंपे गए इस पत्र में यह तक नहीं बताया गया है कि सरकार किसके नेतृत्व में बनेगी। पत्र में कांग्रेस विधायकदल के नेता की जगह प्रदेश अध्यक्ष का हास्ताक्षर हैं। वहीं, दूसरी ओर से गठबंधन के सीएम के तौर पर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के नाम की चर्चा की जा रही है, लेकिन पत्र के हिसाब ये लग रहा है कि गठबंधन में अभी तक सीएम के नाम पर सस्पेंस है।

Read More News:तीन सचिव का ट्रांसफर, जागेश्वर कुमार कौशल को पाठ्य पुस्तक निगम का अ…

आपको बता दें कि महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर राजभवन में दी जाने वाली चिट्ठियां अहम हो गई हैं। सुप्रीम कोर्ट ने भी महाराष्ट्र राज्यपाल को सीएम देंवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम अजित पवार की ओर से दी गई चिट्ठियों और राज्यपाल की ओर से देवेंद्र फडणवीस को सरकार बनाने के लिए दिए गए आमंत्रण पत्र की पड़ताल की है। अब सुप्रीम कोर्ट मामले पर कल सुबह 10:30 बजे फैसला सुनाएगा।

Read More News: 1 टीआई समेत 9 पुलिस कर्मियों के खिलाफ एफआईआर, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने सदन में दी जानकारी

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/rJywJv8cdOg” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>