यहां के राज्यपाल ने पद छोड़ने का किया ऐलान, बोले- सभी राजनीतिक जिम्मेदारियों से मुक्त होना चाहता हूं

यहां के राज्यपाल ने पद छोड़ने का किया ऐलानः Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari announced to step down

  •  
  • Publish Date - January 23, 2023 / 04:13 PM IST,
    Updated On - January 23, 2023 / 04:13 PM IST

मुंबईः Governor Bhagat Singh Koshyari  महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने सोमवार को बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने गवर्नर पद छोड़ने की घोषणा की है। कोश्यारी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मैंने सभी राजनीतिक जिम्मेदारियां छोड़ने की इच्छा जाहिर कर दी है।

Read More : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पद पर निकली छप्पर फाड़ के भर्ती, आज से शुरू हो चुकी है आवेदन की प्रक्रिया

Governor Bhagat Singh Koshyari  कोश्यारी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि प्रधानमंत्री की हाल की मुंबई यात्रा के दौरान, मैंने उन्हें सभी राजनीतिक जिम्मेदारियों से मुक्त होने और अपना शेष जीवन पढ़ने, लिखने और अन्य गतिविधियों में बिताने की अपनी इच्छा से अवगत कराया है। मुझे हमेशा प्रधानमंत्री से प्यार और स्नेह मिला है और मुझे इस संबंध में भी ऐसा ही मिलने की उम्मीद है।

Read More : पुरानी पेंशन योजना को लेकर नया आदेश जारी, छत्तीसगढ़ के इन कर्मचारियों को मिलेगा फायदा 

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी कई बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं। उन पर विपक्ष ने पक्षपाती होने का भी आरोप लगाया है। हाल में उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज को लेकर बयान दिया था। जिसके बाद विपक्ष के साथ-साथ राज्य सरकार के कई नेताओं ने उनकी आलोचना की थी।