सिम ब्लॉक होने का झांसा देकर लगाया 6.25 लाख रुपए का चूना, कहा था- 11 रुपए को रिचार्ज करवा लो

11 रुपए के चक्कर में गवां बैठे 6.25 लाख! Maharashtra: Senior citizen recharging mobile phones online cheated of Rs 6.25 lakh

  •  
  • Publish Date - September 12, 2021 / 05:25 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

ठाणे: सिम कार्ड ब्लॉक ना हो, इसके लिए एक लिंक के जरिए 11 रुपये का मोबाइल रीचार्ज कराने का झांसा देकर एक ऑनलाइन ठग ने ठाणे जिले के रहने वाले एक वरिष्ठ नागरिक से 6.25 लाख रुपये ठग लिए।

Read More: दर्दनाक सड़क हादसे में हरियाणवी सिंगर सपना चौधरी की मौत? सोशल मीडिया पर फैन्स देने लगे श्रद्धांजलि, जानिए क्या है वायरल दावों की सच

पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि वरिष्ठ नागरिक पहले लिंक के जरिए अपना फोन रीचार्ज नहीं कर सके, जिसके बाद उन्होंने ऑनलाइन ठग को कॉल किया जिसने उन्हें दूसरा लिंक दिया। इस लिंक की मदद से ठग ने वरिष्ठ नागरिक का फोन ‘एक्सेस’ (अपने नियंत्रण में) किया और उनके खाते से 6.25 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए।

Read More: जोमैटो 17 सितंबर से बंद करेगी इन सामानों की ऑनलाइन डिलिवरी, इस फैसले के लिए बताई ये वजह

ठाणे शहर पुलिस के जन संपर्क अधिकारी जयमाला वसावे ने बताया कि घटना इस साल 26 जुलाई की है, लेकिन इस संबंध में शिकायत शनिवार को कलवा थाने में दर्ज करायी गयी। उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Read More: सरकार की इस योजना में सिर्फ 1 रुपये निवेश कर पाएं लाखों का मुनाफा, यहां जानिए पूरा विवरण