Mahila Samridhi Yojana Online Apply: सिर्फ इन महिलाओं को मिलेगा 2500 रुपए, आज से शुरू हो सकता है रजिस्ट्रेशन, जानें कैसे करें आवेदन?

Mahila Samridhi Yojana Online Apply: सिर्फ इन महिलाओं को मिलेगा 2500 रुपए, आज से शुरू हो सकता है रजिस्ट्रेशन, जानें कैसे करें आवेदन?

  •  
  • Publish Date - March 8, 2025 / 11:11 AM IST,
    Updated On - March 8, 2025 / 11:11 AM IST

Mahila Samridhi Yojana Online Apply | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • महिला समृद्धि योजना का ऐलान आज महिला दिवस के मौके पर होगा।
  • बीपीएल कार्ड धारक महिलाओं को ही योजना का लाभ मिलेगा।
  • आवेदन प्रक्रिया के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया जाएगा।

नई दिल्ली: ​आज पूरे देश में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है। ऐसे में आज देश की राजधानी दिल्ली की बीजेपी सरकार प्रदेश की महिलाओं को बड़ी सौगात देने जा रही है। सीएम रेखा गुप्ता ने चुनावी वादा को पूरा करते हुए आज महिला समृद्धि योजना का ऐलान कर सकती है। दरअसल, आज सीएम रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होने वाली है। जिसमें कई प्रस्तावों पर चर्चा होगी। साथ ही महिला समृद्धि योजना के ऐलान पर चर्चा की जाएगी। इस योजना को लेकर गाइडलाइन भी जारी किया जाएगा। आज से इसका रजिस्ट्रेशन शुरू होगा और पात्र लाभार्थियों की सूची तैयार की जाएगी।

Read More: 12th Board Exam Paper Leak 2025: 12वीं बोर्ड का अंग्रेजी पेपर लीक, बोर्ड ने रद्द कर दी परीक्षा, जानिए कब होगा एग्जाम

आपको बता दें कि बीजेपी ने चुनावी प्रचार के दौरान ही ऐलान कर दिया था कि वो हर महिला को 2500 रुपये देगी। अब आज महिला दिवस के दिन महिलाओं को दिल्ली सरकार की तरफ से बड़ी सौगात मिल सकती है। जानकारी के मुताबिक, शुरुआत में बीपीएल कार्ड धारकों को ही महिला सम्मान योजना का लाभ मिलेगा

Read More: Aaj Sona-Chandi Ke Bhav 08 March 2025: महिला दिवस पर सस्ता हुआ सोना, चांदी का उछला भाव, गहने खरीदने से पहले देखें आज के लेटेस्ट रेट 

आतिशी ने लिखा था पत्र

बता दें कि दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने कल यानी शुक्रवार को इस बाबत सीएम रेखा गुप्ता को चिट्ठी लिखी थी। इसमें दिल्ली की पूर्व सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने वादा किया था महिला दिवस पर दिल्ली की महिलाओं के खाते में 2500 आएंगे। महिला दिवस में बस अब एक दिन बाकी है। मुझे उम्मीद है कल दिल्ली की महिलाओं के मोबाइल में 2500 रुपये उनके खाते में आने का मैसेज आएगा।

Read More: Crime: मकान मालकिन से बेइंतहा प्यार करता था किराएदार, रोड़ा बना पति तो कर दिया ये कांड, मामला जान रह जाएंगे हैरान 

इन महिलाओं को मिलेगा लाभ

इस योजना की पहली शर्त ये है कि जिन बीपीएल कार्ड धारक महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा वह दूसरी कोई और सरकारी योजना का लाभ नहीं ले रही होंगी। जिन महिलाओं को यह लाभ मिलेगा उनकी उम्र 21 साल से 60 साल के बीच में होनी चाहिए। इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा। दिल्ली में गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) कार्ड के लिए पात्र होने के लिए एक परिवार की वार्षिक आय सीमा 1,00,000 रुपये है।

Read More: होली के दूसरे दिन चमकेगी इन राशियों की किस्मत, उछाल मारेगा करियर, हर काम में मिलेगी कामयाबी 

मह‍िला समृद्ध‍ि योजना के ल‍िए कैसे आवेदन करें?

इसके ल‍िए बीजेपी सरकार एक ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च करेगी, जिस पर दिल्ली की महिलाएं इस योजना के लिए खुद को रज‍िस्‍टर कर सकेंगी। सरकार इस पोर्टल के अलावा आईटी विभाग से एक अलग सॉफ्टवेयर भी विकसित करवा रही है, जो सभी जमा किए गए फॉर्मों की जांच करेगा और योग्‍य महिलाओं की पहचान करेगा।

महिला समृद्धि योजना क्या है?

महिला समृद्धि योजना, दिल्ली सरकार द्वारा बीपीएल कार्डधारक महिलाओं को 2500 रुपये देने का एक प्रयास है, जिसे महिला दिवस के मौके पर शुरू किया जाएगा।

महिला समृद्धि योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

महिला समृद्धि योजना के लिए आवेदन करने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया जाएगा, जिस पर महिलाएं रजिस्टर कर सकेंगी।

कौन-कौन सी महिलाएं महिला समृद्धि योजना का लाभ उठा सकती हैं?

महिला समृद्धि योजना का लाभ उन बीपीएल कार्डधारक महिलाओं को मिलेगा जिनकी उम्र 21 से 60 वर्ष के बीच है और वे दूसरी सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले रही हैं।

महिला समृद्धि योजना का रजिस्ट्रेशन कब से शुरू होगा?

महिला समृद्धि योजना के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू होगा, और पात्र लाभार्थियों की सूची तैयार की जाएगी।