Mahila Samridhi Yojana Online Apply | Photo Credit: IBC24
नई दिल्ली: आज पूरे देश में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है। ऐसे में आज देश की राजधानी दिल्ली की बीजेपी सरकार प्रदेश की महिलाओं को बड़ी सौगात देने जा रही है। सीएम रेखा गुप्ता ने चुनावी वादा को पूरा करते हुए आज महिला समृद्धि योजना का ऐलान कर सकती है। दरअसल, आज सीएम रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होने वाली है। जिसमें कई प्रस्तावों पर चर्चा होगी। साथ ही महिला समृद्धि योजना के ऐलान पर चर्चा की जाएगी। इस योजना को लेकर गाइडलाइन भी जारी किया जाएगा। आज से इसका रजिस्ट्रेशन शुरू होगा और पात्र लाभार्थियों की सूची तैयार की जाएगी।
आपको बता दें कि बीजेपी ने चुनावी प्रचार के दौरान ही ऐलान कर दिया था कि वो हर महिला को 2500 रुपये देगी। अब आज महिला दिवस के दिन महिलाओं को दिल्ली सरकार की तरफ से बड़ी सौगात मिल सकती है। जानकारी के मुताबिक, शुरुआत में बीपीएल कार्ड धारकों को ही महिला सम्मान योजना का लाभ मिलेगा
बता दें कि दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने कल यानी शुक्रवार को इस बाबत सीएम रेखा गुप्ता को चिट्ठी लिखी थी। इसमें दिल्ली की पूर्व सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने वादा किया था महिला दिवस पर दिल्ली की महिलाओं के खाते में 2500 आएंगे। महिला दिवस में बस अब एक दिन बाकी है। मुझे उम्मीद है कल दिल्ली की महिलाओं के मोबाइल में 2500 रुपये उनके खाते में आने का मैसेज आएगा।
इस योजना की पहली शर्त ये है कि जिन बीपीएल कार्ड धारक महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा वह दूसरी कोई और सरकारी योजना का लाभ नहीं ले रही होंगी। जिन महिलाओं को यह लाभ मिलेगा उनकी उम्र 21 साल से 60 साल के बीच में होनी चाहिए। इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा। दिल्ली में गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) कार्ड के लिए पात्र होने के लिए एक परिवार की वार्षिक आय सीमा 1,00,000 रुपये है।
इसके लिए बीजेपी सरकार एक ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च करेगी, जिस पर दिल्ली की महिलाएं इस योजना के लिए खुद को रजिस्टर कर सकेंगी। सरकार इस पोर्टल के अलावा आईटी विभाग से एक अलग सॉफ्टवेयर भी विकसित करवा रही है, जो सभी जमा किए गए फॉर्मों की जांच करेगा और योग्य महिलाओं की पहचान करेगा।