संबलपुर के समीप महिमा गोसाईं एक्सप्रेस पटरी से उतरी, कोई हताहत नहीं : रेलवे

संबलपुर के समीप महिमा गोसाईं एक्सप्रेस पटरी से उतरी, कोई हताहत नहीं : रेलवे

  •  
  • Publish Date - July 24, 2025 / 12:17 PM IST,
    Updated On - July 24, 2025 / 12:17 PM IST

भुवनेश्वर, 24 जुलाई (भाषा) शालीमार-संबलपुर महिमा गोसाईं एक्सप्रेस का एक डिब्बा बृहस्पतिवार को संबलपुर रेलवे स्टेशन के करीब पटरी से उतर गया। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

पूर्वी तटीय रेलवे ने एक बयान में कहा कि यह घटना संबलपुर सिटी स्टेशन-संबलपुर जंक्शन के बीच हुई, जब ट्रेन बहुत धीमी गति से सुबह नौ बजकर 18 मिनट पर संबलपुर शहर से रवाना हुई।

रेलवे के बयान में कहा गया है, ‘‘इस घटना में जान या माल के नुकसान की खबर नहीं है।’’

ट्रेन के गार्ड ने बताया कि ट्रेन की गति धीमी होने के कारण एक बड़ी घटना टल गयी।

रेलवे अधिकारी और स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और यात्रियों को दूसरी बोगी में बैठाया गया।

पूर्वी तटीय रेलवे ने बयान में कहा कि 20831 शालीमार-संबलपुर एक्सप्रेस के गार्ड वैन के पीछे एक जनरल डिब्बे का पिछला हिस्सा बहुत धीमी गति से संबलपुर सिटी स्टेशन के पास पटरी से उतर गया।

इसमें कहा गया है, ‘‘ट्रेन सभी यात्रियों के साथ संबलपुर के लिए रवाना हो चुकी है।’’

भाषा गोला शोभना

शोभना