केरल में बेकाबू हाथी ने महावत को कुचलकर मार डाला

केरल में बेकाबू हाथी ने महावत को कुचलकर मार डाला

  •  
  • Publish Date - September 1, 2025 / 11:31 AM IST,
    Updated On - September 1, 2025 / 11:31 AM IST

अलप्पुझा (केरल), एक सितंबर (भाषा) केरल में तटीय अलप्पुझा जिले के हरिपद स्थित एक मंदिर में एक हाथी द्वारा कुचले जाने से एक महावत की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

मृतक की पहचान अलप्पुझा के एडप्पोनमुरी निवासी मुरलीधरन नायर (53) के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, वह हरिपद स्थित सुब्रह्मण्य मंदिर के स्वामित्व वाले स्कंदन नाम के हाथी का महावत था।

पुलिस ने बताया कि पहले भी आक्रामक हो चुका यह हाथी पिछले कुछ महीनों से मंदिर के पुजारी के घर पर बंधा हुआ था।

स्कंदन रविवार दोपहर को हिंसक हो गया और उसने एक अन्य महावत सुनील कुमार पर हमला कर दिया। मुरलीधरन तुरंत मौके पर पहुंचे और शुरुआत में हाथी को काबू में कर लिया।

पुलिस ने बताया कि हमले में सुनील गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हालांकि, दोपहर करीब साढ़े तीन बजे स्कंदन को मंदिर ले जाते समय वह फिर से हिंसक हो गया और मुरलीधरन पर हमला कर दिया।

प्राथमिकी के अनुसार, हाथी ने मुरलीधरन को कई मिनट तक अपने सिर से ज़मीन पर दबाए रखा।

पुलिस ने बताया कि अन्य महावतों ने उसे काबू में किया और मुरलीधरन को परुमाला के एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां रात करीब 11 बजे उसकी मौत हो गई।

हरिपद पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, सुनील कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद मृतक का शव उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

भाषा गोला वैभव

वैभव