मलयालम अभिनेता अजित विजयन का 57 साल की उम्र में निधन

मलयालम अभिनेता अजित विजयन का 57 साल की उम्र में निधन

  •  
  • Publish Date - February 10, 2025 / 12:16 AM IST,
    Updated On - February 10, 2025 / 06:40 AM IST

कोच्चि, नौ फरवरी (भाषा) मलयालम अभिनेता अजित विजयन का रविवार को निधन हो गया। वह 57 वर्ष के थे।

उनके परिवार में पत्नी धान्या और बेटियां गायत्री एवं गौरी हैं।

सूत्रों के अनुसार, ‘ओरु इंडियन प्रणयकथा’, ‘अमर अकबर एंथनी’, ‘बैंगलोर डेज’ और कई टेलीविजन धारावाहिकों में अपनी भूमिकाओं के लिए विजयन जाने जाते हैं तथा फिल्म उद्योग में अपनी एक अलग पहचान बनाई।

वह प्रसिद्ध कथकली कलाकार कलामंडलम कृष्णन नायर और मोहिनीअट्टम नृत्यांगना कलामंडलम कल्याणीकुट्टी अम्मा के पोते थे।

वह दिवंगत सी. के. विजयन और मोहिनीअट्टम गुरु कला विजयन के पुत्र थे।

भाषा यासिर सुभाष

सुभाष