मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी पर कसा तंज, कहा मोदी खुद एयर स्ट्राइक का श्रेय लेना चाहते हैं

मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी पर कसा तंज, कहा मोदी खुद एयर स्ट्राइक का श्रेय लेना चाहते हैं

  •  
  • Publish Date - March 4, 2019 / 11:51 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एयर स्ट्राइक पर नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए बयानों के बाद फिर एक बार तंज कसते हुए कहा है कि कांग्रेस या कोई भी व्यक्ति सेना पर सवाल नहीं कर रहा है।

एयर स्ट्राइक के मुद्दे पर मोदी स्वयं सेना का नाम लेकर आ रहे हैं। खड़गे ने कहा कि मोदी खुद सब का श्रेय लेना चाहते हैं इसलिए वे इतना अधिक बवाल खड़ा कर रहे हैं। कांग्रेस हमेशा अपनी सेना का समर्थन करती रही है और आगे भी करेगी। हमें तो बस आगे इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि हमें मोदी से देशभक्ति का पाठ नहीं सीखना।