Mamata Banerjee ED Raid: ‘मेरे दस्तावेज़ लेकर भाजपा क्या करेगी..’, ED की रेड पर CM ममता बनर्जी का बड़ा आरोप, कहा-कैंडिडेट लिस्ट और पार्टी की रणनीति…

Mamata Banerjee ED Raid: 'मेरे दस्तावेज़ लेकर भाजपा क्या करेगी..', ED की रेड पर CM ममता बनर्जी का बड़ा आरोप, कहा-कैंडिडेट लिस्ट और पार्टी की रणनीति...

  •  
  • Publish Date - January 8, 2026 / 01:22 PM IST,
    Updated On - January 8, 2026 / 01:24 PM IST

Mamata Banerjee ED Raid/Image Sourec: ANI

HIGHLIGHTS
  • कोलकाता में ED की छापेमारी
  • बीजेपी पर गंभीर आरोप
  • ED की कार्रवाई को राजनीतिक प्रतिशोध- ममता बनर्जी

कोलकाता: Mamata Banerjee ED Raid: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोलकाता में राजनीतिक परामर्श फर्म आई-पीएसी के परिसर के साथ-साथ कुछ अन्य स्थानों पर भी धनशोधन की जांच के तहत छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि आई-पीएसी के सह-संस्थापक एवं निदेशक प्रतीक जैन के परिसर की भी तलाशी ली जा रही है।

ममता बनर्जी ने ED की छापेमारी को चुनौती दी (Kolkata ED Raid Today)

Mamata Banerjee ED Raid: ED की इस रेड पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि क्या पार्टी की हार्ड डिस्क, कैंडिडेट लिस्ट इकट्ठा करना ED, अमित शाह का काम है?… यह घटिया, शरारती गृह मंत्री देश की रक्षा नहीं कर सकता और मेरे पार्टी के सारे डॉक्यूमेंट्स ले जा रहा है। अगर मैं BJP पार्टी ऑफिस पर रेड करूं तो क्या होगा? एक तरफ, वे पश्चिम बंगाल में SIR करवाकर सभी वोटर्स के नाम हटा रहे हैं… चुनावों की वजह से, वे मेरी पार्टी के बारे में सारी जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं।

अमित शाह की “सक्रिप्टेड साजिश” बताया (Kolkata ED Raid News)

Mamata Banerjee ED Raid: जानकारी के अनुसार ED की टीम ने प्रतीक जैन के आवास और कार्यालय में वित्तीय अनियमितताओं की जांच के दौरान दस्तावेज़ों की जांच की। इस छापेमारी के दौरान ममता बनर्जी खुद घटनास्थल पर पहुंची जिससे राजनीतिक तनाव बढ़ गया। ममता ने आरोप लगाया कि वे पश्चिम बंगाल में SIR के नाम पर वोटर्स के नाम हटा रहे हैं और चुनावों की वजह से हमारी पार्टी के सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज़ इकट्ठा कर रहे हैं। ममता बनर्जी के घटनास्थल पर पहुंचने से माहौल और अधिक संवेदनशील हो गया और उन्होंने इसे केंद्र सरकार के राजनीतिक प्रतिशोध का हिस्सा बताया।

यह भी पढ़ें

"Mamata Banerjee ED Raid" पर ममता ने क्या आरोप लगाए हैं?

A1. "Mamata Banerjee ED Raid" पर ममता ने आरोप लगाया कि यह छापेमारी अमित शाह की साजिश है और इसमें उनके पार्टी के दस्तावेज़ इकट्ठे किए जा रहे हैं।

"ED Raid Kolkata" का कारण क्या था?

A2. "ED Raid Kolkata" की छापेमारी धनशोधन की जांच और वित्तीय अनियमितताओं के संदर्भ में की गई थी।

"Mamata Banerjee ED Raid" में ममता ने कौन सी आरोपित कार्रवाई की है?

A3. "Mamata Banerjee ED Raid" में ममता ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में SIR के नाम पर वोटर्स के नाम हटा रहे हैं और चुनावों की वजह से उनकी पार्टी के महत्वपूर्ण दस्तावेज़ इकट्ठे किए जा रहे हैं।