दिल्ली में 27 जुलाई को होने वाली नीति आयोग की बैठक में शामिल हो सकती है ममता बनर्जी

दिल्ली में 27 जुलाई को होने वाली नीति आयोग की बैठक में शामिल हो सकती है ममता बनर्जी

  •  
  • Publish Date - July 19, 2024 / 11:53 AM IST,
    Updated On - July 19, 2024 / 11:53 AM IST

कोलकाता, 19 जुलाई (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अगले सप्ताह नयी दिल्ली में होने वाली नीति आयोग की बैठक में शामिल हो सकती हैं। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि उनके 25 जुलाई को राष्ट्रीय राजधानी के लिए रवाना होने की उम्मीद है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 जुलाई को नीति आयोग की शासी परिषद की नौवीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

अधिकारी ने बताया कि बैठक में बनर्जी राज्य के लिए बकाया केंद्रीय राशि का भुगतान करने और ग्रामीण आवास तथा मनरेगा के लिए धन राशि के भुगतान का मुद्दा उठा सकती हैं।

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख नयी दिल्ली में अपने प्रवास के दौरान पार्टी सांसदों और विपक्षी दल ‘इंडिया’ के घटक दलों के अन्य वरिष्ठ नेताओं से भी मिल सकती हैं।

नीति आयोग के शीर्ष निकाय, शासी परिषद में सभी मुख्यमंत्री, केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल और कई केंद्रीय मंत्री शामिल हैं।

भाषा खारी मनीषा

मनीषा