महराजगंज (उप्र), 31 मई (भाषा) महराजगंज जिले के श्यामदेउरवा क्षेत्र में 16 वर्षीय एक लड़की का अपहरण कर उसके साथ बलात्कार करने के आरोप में शनिवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ ने दर्ज प्राथमिकी के हवाले से बताया कि कुशीनगर जिले के कप्तानगंज क्षेत्र के निवासी संदीप (23) ने 12 मई को महराजगंज के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र स्थित एक गांव की रहने वाली 16 वर्षीय लड़की का अपहरण करने के बाद उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया था।
उन्होंने बताया कि पीड़िता की मां की शिकायत पर संदीप के खिलाफ बलात्कार, अपहरण के आरोपों और यौन अपराधों से बाल संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
भाषा सं. सलीम शफीक
शफीक