दिल्ली में महिला की चाकू मारकर हत्या करने के आरोप में व्यक्ति पकड़ा गया

दिल्ली में महिला की चाकू मारकर हत्या करने के आरोप में व्यक्ति पकड़ा गया

  •  
  • Publish Date - September 23, 2025 / 01:08 PM IST,
    Updated On - September 23, 2025 / 01:08 PM IST

नयी दिल्ली, 23 सितंबर (भाषा) पश्चिमी दिल्ली के ख्याला इलाके में मंगलवार सुबह एक घर में 39 वर्षीय महिला की चाकू मारकर हत्या करने और दो अन्य को घायल करने के आरोप में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि मृत महिला की पहचान नुसरत (39) के रूप में हुई है, जबकि अकबरी (42) और सानिया (20) घायल हो गयी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार, सुबह करीब आठ बजकर पांच मिनट पर पीसीआर कॉल मिली जिसमें ख्याला के जेजे कॉलोनी में हत्या की सूचना दी गई।

अधिकारी ने कहा, ‘स्थानीय पुलिस थाने की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची, जहां नुसरत को एक घर की दूसरी मंजिल पर मृत पाया गया, जबकि दो घायलों को अस्पताल ले जाया गया।’

मामले में शिकायतकर्ता उस्मान (19) ने पुलिस को बताया कि आरोपी इस्तेखार अहमद उर्फ ​​बब्बू (49) ने घर के भीतर महिलाओं पर हमला किया।

अधिकारी ने कहा, ‘आरोपी को परिवार के सदस्यों ने रंगे हाथों पकड़ लिया और पुलिस टीम को सौंप दिया। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। अपराध के पीछे के मकसद की पता लगाया जा रहा है।’

पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और अपराध एवं फोरेंसिक टीमों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

भाषा राखी माधव

माधव