बोकारो (झारखंड), 19 जनवरी (भाषा) झारखंड के बोकारो जिले में एक सब्जी विक्रेता को हाथी ने कुचलकर मार डाला। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार देर रात महुआदानर थाना क्षेत्र के सिमराबेदा महतो टोला के पास एक हाथी ने सब्जी विक्रेता पर हमला कर दिया।
बोकारो प्रभागीय वनाधिकारी (डीएफओ) संदीप सिंधे ने कहा, ‘‘व्यक्ति के अपने घर जाते समय कांदेड़ में एक हाथी से उसका सामना हो गया और स्थानीय लोगों का दावा है कि वह व्यक्ति अपनी गाड़ी में सब्जियां ले जा रहा था। हाथी ने उसे अपनी सूंड से जकड़ कर गाड़ी से बाहर खींच लिया और कुचलकर मार डाला।”
डीएफओ को संदेह था कि जब हाथी ने उस पर हमला किया तो वाहन का दरवाजा खुला हुआ था।
भाषा यासिर वैभव
वैभव